10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ लीटर देसी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

जदिया : सूबे में शराब बंदी के बावजूद थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को संध्या गश्ती के दौरान जदिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के पाण्डेयपट्टी वार्ड नंबर 07 में छापेमारी कर आठ लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी […]

जदिया : सूबे में शराब बंदी के बावजूद थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को संध्या गश्ती के दौरान जदिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के पाण्डेयपट्टी वार्ड नंबर 07 में छापेमारी कर आठ लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पाण्डेयपट्टी गांव के वार्ड नंबर 07 निवासी उमेश उरांव देशी शराब की बिक्री करता है.

पुलिस ने जब उसके घर पर छापेमारी की तो पुलिस को देखते ही उमेश उरांव भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. साथ ही पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में उमेश उरांव के घर के बरामदे से पीले रंग की दो गैलन से आठ लीटर देशी शराब को जब्त किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित उमेश उरांव के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 30(ए) के तहत कांड संख्या 26/18 दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें