सुपौल : समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य सरकार की समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसमें सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा जिले में चल रही विकास संबंधी योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान सात निश्चय योजनाओं के तहत चल रहे हर घर नल जल, पक्की सड़क, गली नाली, बिजली, शौचालय आदि कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए सीएम द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक के क्रम में जिले के विधायकों की भी बाते सुनी गयी.
क्षेत्रीय विधायकों ने मौके पर अपने क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. सीएम नीतीश कुमार ने संबंधित समस्याओं के त्वरित निदान हेतु बैठक में उपस्थित प्रधान सचिव व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं कई वरीय अधिकारियों से वीडीओ कांफ्रेसिंग के द्वारा पूछताछ एवं मंत्रणा की गयी. इस अवसर पर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, दिनेश चंद्र यादव, जिले के प्रभारी मंत्री रमेश ऋषिदेव, विधान परिषद के उपसभापति मुहम्मद हारुण रसीद,विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, यदुवंश प्रसाद यादव,
नीरज कुमार सिंह बबलू, वीणा भारती, डीजीपी पीके ठाकुर, शिक्षा, पथ निर्माण, स्वास्थ्य आदि विभागों के प्रधान सचिव, विकास आयुक्त शिशिर सिंहा, प्रमंडलीय आयुक्त टीएन विंदेश्वरी समेत तीनों जिले के डीएम एवं एसपी बैठक में मौजूद थे.