निर्मली : थाना पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह गश्ती के दौरान एनएच 57 के जरौली ढ़ाला के समीप नेपाल निर्मित 239 बोतल शराब की भारी खेप के साथ एक बाइक व शराब तस्कर युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. बताया जा रहा है कि पुलिस समकालीन अभियान के तहत गश्ती कर रही थी. इसी क्रम में एनएच 57 के जरौली ढाला के पास हीरो पैशन एक्स प्रो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था. गश्ती कर रहे एएसआइ आरएन रजक, विनय कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद व अन्य पुलिस बल ने जब युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पीठ पर टंगे बैग व बाइक पर बंधे बैग सहित बाइक की डिक्की से 239 बोतल नेपाल निर्मित मामाश्री शराब बरामद हुई.
तत्काल ही बाइक व शराब को जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर निर्मली थाना लाया गया. गिरफ्तार बाइक सवार युवक मधुबनी जिले के लौकही थानाक्षेत्र अंतर्गत कलुआही गांव निवासी राज कुमार साह बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि निर्मली पुलिस द्वारा गश्ती की जा रही थी.
इसी क्रम में जरौली के समीप एनएच-57 की दिशा से बीआर 32 एल-0967 नंबर की बाइक पर एक युवक आ रहा था. जब पुलिस बल द्वारा बाइक सवार युवक को रोका गया और युवक के पीठ पर व बाइक में बंधे बैग सहित डिक्की की तलाशी ली गयी तो उसमें शराब की भारी खेप बरामद हुई. थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध कांड संख्या- 131/17 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है.