Advertisement
शौच कर लौट रहे व्यक्ति की हत्या का प्रयास
हो-हल्ला करने पर बाइक व पिस्टल छोड़कर भागे अपराधी पुलिस ने बाइक व पिस्टल मौके पर से किया बरामद त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के मलहनमा गांव के वार्ड नंबर 1 में शनिवार की शाम शौच कर वापस लौट रहे एक व्यक्ति को मारने के लिए अपराधी ने पिस्तौल से निशाना साधा. हालांकि इस दौरान पीड़ित […]
हो-हल्ला करने पर बाइक व पिस्टल छोड़कर भागे अपराधी
पुलिस ने बाइक व पिस्टल मौके पर से किया बरामद
त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के मलहनमा गांव के वार्ड नंबर 1 में शनिवार की शाम शौच कर वापस लौट रहे एक व्यक्ति को मारने के लिए अपराधी ने पिस्तौल से निशाना साधा. हालांकि इस दौरान पीड़ित रामटहल साह ने हो हल्ला मचाया. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े. लोगों की भीड़ देखकर बाइक सवार अपराधियों ने भागने का प्रयास किया. भागने के क्रम में दोनों अपराधी बाइक से नीचे गिर गये और उसकी पिस्टल भी गिर गयी.
आसपास के लोगों ने बताया कि जब ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा किया गया तो अपराधियों ने गोली चलाते हुए बांसबाड़ी में घुस गये और फरार हो गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से अपराधियों का अपाचे बाइक व एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 431/17 दर्ज कराया है.
थाना में दिये गये आवेदन में बताया है कि मोटरसाइकिल के पीछे बैठा अपराधी थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी आशीष कुमार था. साथ ही वे मोटरसाइकिल चालक की पहचान नहीं कर सके. इस बाबत डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी डुमरिया निवासी आशीष कुमार पूर्व में दर्ज कांड संख्या 316/17 का नामजद है. पुलिस अपराधी आशीष कुमार की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. बताया कि बहुत जल्द ही वह पुलिस के गिरफ्त में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement