24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

त्रिवेणीगंज : प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को न्यायिक सदस्य प्रकाश कुमार शरण की अध्यक्षता में चलंत लोक अदालत एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिविर को संबोधित करते चलंत लोक अदालत के न्यायिक सदस्य श्री शरण ने कहा कि आज छोटे-मोटे मामले जो न्यायालय में लंबित है. […]

त्रिवेणीगंज : प्रखंड परिसर स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को न्यायिक सदस्य प्रकाश कुमार शरण की अध्यक्षता में चलंत लोक अदालत एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिविर को संबोधित करते चलंत लोक अदालत के न्यायिक सदस्य श्री शरण ने कहा कि आज छोटे-मोटे मामले जो न्यायालय में लंबित है.

जिसके कारण लोग घरेलू कामकाज छोड़कर ऐसे मामलों के पीछे परेशान है. वैसे मामलों का न्यायालय में अर्जी देकर समझौता के तहत आपसी सुलह लोक अदालत के माध्यम से निबटारा कर सकते हैं.

कहा कि लोक अदालत के माध्यम से छोटे-छोटे मामलों का आपसी सुलह-समझौता के तहत निबटारा किया जा रहा है. लेकिन गंभीर प्रवृति के मामले इस लोक अदालत के माध्यम से निबटारा नहीं हो सकता है. कहा वर्तमान में छोटे-छोटे मामले लंबित है. जिसे आप सभी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता पैदा कर एवं मध्यस्थता कर वैसे मामलों का सुलह समझौता के तहत लोक अदालत के माध्यम से किया जा सकता है.
उन्होंने लोक अदालत के माध्यम से छोटे-छोटे मामलों का सुलह कराने की अपील की. इस अवसर पर रिटेनर अधिवक्ता शीलभद्र सिंह ने जानकारी देते कहा कि आगामी 09 दिसंबर 2017 को सुपौल सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने जानकारी देते बताया कि त्रिवेणीगंज में विधिक सहायता केंद्र संचालित है एवं त्रिलोक कुमार व संगीता कुमारी रारालीगल कार्यकर्ता के रूप में पदस्थापित है. आप उनसे कानूनी सलाह ले सकते हैं.
शिविर को चलंत अदालत सदस्य के रूप में शामिल पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आनंद कुमार, बीडीओ ममता कुमारी, सीओ वीरेंद्र कुमार झा आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख काजल देवी, उप प्रमुख गुड‍्डू ओमप्रकाश, हेमलता पांडेय, अधिवक्ता अनिल सिन्हा, गजेश कुमार राजेश, सरपंच दीपनाराया यादव, मुखिया मदन मंडल, गीता देवी, भागवत मंडल, देवकांत सिंह, राधा देवी, बैद्यनाथ मंडल, जयंत कुमार अशोक, जलधर सरदार, राजेश भगत सहित अन्य ग्राम कचहरी सरपंच, न्यायमित्र सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें