14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में पेंशन के लिए जवान हो रहे बूढ़े

सुपौल : सदर प्रखंड के हरदी पूरब पंचायत में पेंशन के लिये जवान व अधेड़ बूढ़े हो रहे हैं. मतदाता सूची इसकी पुष्टि कर रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रभात खबर की पड़ताल में यह देखा गया कि जिसकी उम्र 40 वर्ष है, उन्होंने पेंशन के लिये मतदाता सूची में अपनी उम्र […]

सुपौल : सदर प्रखंड के हरदी पूरब पंचायत में पेंशन के लिये जवान व अधेड़ बूढ़े हो रहे हैं. मतदाता सूची इसकी पुष्टि कर रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रभात खबर की पड़ताल में यह देखा गया कि जिसकी उम्र 40 वर्ष है, उन्होंने पेंशन के लिये मतदाता सूची में अपनी उम्र 60 वर्ष करा ली है. बताया जा रहा है कि उम्र बढ़ाने के इस खेल में बूथ के बीएलओ का भी अहम योगदान है. 30 ऐसे मतदाता हैं जिसकी मतदाता सूची में उम्र कुछ और है जबकि संशोधित सूची में कुछ और.
वर्ष 2017 के मतदाता सूची में जहां कई मतदाता 25 वर्ष के हैं, वहीं संशोधित सूची में 60 वर्ष से अधिक दिखाया गया है.इन लोगों की बढ़ी उम्र : 2017 की मतदाता सूची के क्रमांक संख्या 402 में अंकित कौशल्या देवी का उम्र 55 वर्ष है जबकि संशोधन सूची में 64 वर्ष दिखाया गया है. इसी प्रकार 616 में अंकित अगहनु शर्मा का उम्र 50 वर्ष है जबकि संशोधन में 61 वर्ष है. 823 में अंकित बौआ शर्मा का उम्र 50 वर्ष है जबकि संशोधन में 65 वर्ष दिखाया गया है. क्रमांक 824 में अंकित अमेरिका देवी 48 वर्ष है जबकि संशोधन सूची में 61 वर्ष है. 841 में लक्ष्मी शर्मा का उम्र 54 वर्ष है जबकि संशोधन सूची में 65 वर्ष है. वहीं 842 में अंकित विमला देवी 50 वर्ष है जबकि संशोधन में 61 है. 928 पर अंकित उपेंद्र शर्मा 38 वर्ष है
जबकि संशोधन में 61 वर्ष दिखाया गया है. 929 पर अंकित अनीता देवी का उम्र 38 वर्ष है जबकि संशोधन सूची में 60 वर्ष है. वहीं 1063 में अंकित मतदाता रवि शर्मा का उम्र 50 वर्ष है जबकि संशोधन में 61 वर्ष है. क्रमांक 1075 में अंकित शंभु सादा का उम्र 50 वर्ष है जबकि संशोधन सूची में 63 वर्ष दिखाया गया है. 1076 पर अंकित रधिया देवी का उम्र 48 वर्ष है जबकि संशोधन सूची में 61 वर्ष है. 1081 में अंकित बच्चेलाल सादा का उम्र 55 वर्ष है जबकि संशोधन में 62 वर्ष है. 1115 में अंकित भोला सादा का उम्र 50 वर्ष है जबकि संशोधन में 62 वर्ष है. वहीं 1119 पर अंकित गंगो सादा का उम्र 52 वर्ष है जबकि संशोधन में 65 वर्ष है.
क्रमांक 1120 में अंकित भूली देवी का उम्र 50 वर्ष है जबकि संशोधन में 62 दिखाया गया है. 1126 पर अंकित सुखदेव सादा का उम्र 50 वर्ष है जबकि संशोधन में 62 वर्ष है. 1135 में अंकित उपेंद्र सादा का उम्र 50 वर्ष है जबकि संशोधन सूची में 61 वर्ष है. 1136 पर अंकित लोखिया देवी का उम्र 46 वर्ष है जबकि संशोधन में 60 वर्ष है. 1169 पर अंकित राम चंद्र सादा का उम्र 57 वर्ष है जबकि संशोधन में 62 वर्ष दिखाया गया है.
1176 में अंकित भागवत शर्मा का उम्र 40 वर्ष है जबकि संशोधन में 61 वर्ष है. 1177 में अंकित खेखकी देवी की उम्र 40 वर्ष है जबकि संशोधन सूची में 62 वर्ष दिखाया गया है. 1185 में अंकित रामानंद शर्मा का उम्र 46 वर्ष है जबकि संशोधन में 62 वर्ष है. वहीं 1187 में अंकित सदानंद शर्मा का उम्र 44 वर्ष है जबकि संशोधन में 62 वर्ष है. 1191 में अंकित सोचिता देवी की उम्र 34 वर्ष है जबकि संशोधन में 62 वर्ष है. 1225 में अंकित राजा राम शर्मा का उम्र 50 वर्ष है जबकि संशोधन में 66 वर्ष है. 1226 में अंकित रमा देवी की उम्र 48 वर्ष है जबकि संशोधित में 62 वर्ष है.
वहीं 1254 में अंकित सत्यनारायण शर्मा का उम्र 60 वर्ष दिखाया गया है जबकि संशोधन में 68 वर्ष दिखाया गया है. 1255 में अंकित नुनुवती देवी की उम्र 55 वर्ष है जबकि संशोधन में 61 वर्ष है. 1272 में अंकित कल बुधिया देवी की उम्र 47 वर्ष है जबकि संशोधन सूची में 61 वर्ष है.
1274 में अंकित जय राम शर्मा का उम्र 52 वर्ष है जबकि संशोधन में 65 वर्ष है. 1276 पर अंकित भोगी शर्मा का उम्र 60 वर्ष है जबकि संशोधन सूची में 67 वर्ष दिखाया गया है. 1277 पर अंकित बेचनी देवी की उम्र 55 वर्ष है जबकि संशोधन में 62 वर्ष दिखाया गया है. 1278 में अंकित देवो शर्मा का उम्र 50 वर्ष है जबकि संशोधन में 65 वर्ष है. वहीं 1279 में अंकित विमला देवी की उम्र 45 वर्ष है जबकि संशोधन में 61 वर्ष है. 1282 पर अंकित विरां देवी की उम्र 45 वर्ष है जबकि संशोधन सूची में 62 वर्ष दिखाया गया है.
आशय की जानकारी मिली है. बीडीओ को जांच कर अविलंब रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है. इस मामले में जो भी संलिप्त होंगे उस पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, एसडीएम, सुपौल
इसी वर्ष बनी संशोधित सूची
सदर प्रखंड स्थित हरदी पूरब पंचायत के बूथ संख्या 234 का यह मामला है. जहां बीएलओ द्वारा वर्ष 2017 में संशोधित सूची बनायी गयी है. सवाल उठता है कि जब बीएलओ द्वारा उम्र सत्यापित करने के लिये जन्म तिथि प्रमाण पत्र सहित कई अन्य प्रमाण पत्र लेकर उम्र सत्यापित किया जाता है तो फिर किस स्थिति में ऐसा हुआ है. यह तो जांच का विषय है.
हालांकि विभाग द्वारा जांच करने की बात कही गयी है. इधर, बीएलओ द्वारा कहा गया कि मेरे द्वारा ऐसा काम नहीं किया गया है. जबकि वर्तमान बीएलओ जनवरी 2017 से ही काम कर रहे हैं. पड़ताल के दौरान मालूम हुआ कि उम्र बढ़ाने के पीछे का सच पेंशन ही है. कई युवाओं ने तो मतदाता सूची के सहारे पेंशन के लिये आवेदन तक कर डाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें