सुपौल : गांधी जयंती के अवसर पर बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरोध में राज्य व्यापी महा अभियान कार्यक्रम के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं एवं बच्चों को प्रभातफेरी के माध्यम से जागरूक किया. चकला निर्मली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 268 व 269 पर एलएस रंजना सिंह की अध्यक्षता में शपथ दिलायी गयी. मौके पर नीलम कुमारी, सेविका रीना सिंह, कल्पना ठाकुर, सहायिका कविता देवी सहित अन्य थे. कलाम पब्लिक स्कूल में स्कूल निदेशक डॉ आरके विश्वास ने बापू के चित्र
पर माल्यार्पण किया. प्राचार्य निखिल सिंह, सहायक शिक्षक मनोज कुमार, मिथिलेश झा, ललित कुमार कामत, रूबी कुमारी, स्वाति मिश्रा, दिलीप कुमार, मो आफताब, मो नूरशेद, रंजना, बेचन झा, काजल कुमारी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. सदर प्रखंड के बकौर में गांधी जयंती पर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष गणपत यादव की अध्यक्षता में बाल विवाह,
दहेज उन्मूलन को लेकर शपथ ग्रहण हुआ. मौके पर जय प्रकाश यादव, बादल सिंह, महेश्वरी यादव, बानो चौपाल, विंदेश्वरी चौपाल, महेंद्र यादव, मनोज यादव, कुलदीप पंडित, उमेश चौपाल, गुदो यादव, माहदेव चौपाल, शिवजी यादव, पिंकी देवी, कंचन देवी, उमदा देवी, सुबीन यादव, जानकी देवी, आजादी देवी, मीरा देवी आदि थे.