छातापुर : मुख्यालय स्थित एसबीआइ शाखा परिसर के समीप स्थित भवन में गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत की अध्यक्षता व संचालन में संपन्न हुई बैठक में थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में शामिल जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि थाना क्षेत्र में जितने भी स्थानों पर पूजा का आयोजन किया गया है.
उन सभी पूजा कमेटी व मेला मालिकों को शांति व्यवस्था कायम रखने के स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं. पूजा का आयोजन से लेकर विसर्जन जुलूस तक या फिर किसी सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित मुहर्रम पर्व के मौके पर जंगी जुलूस आदि के लिए लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा. जंगी जुलूस रूट चार्ट के हिसाब से निकालना भी अनिवार्य रहेगा. कहा कि सोशल मीडिया अफवाह फैलाने का सबसे बड़ा माध्यम साबित हो रहा है. जिस पर पुलिस की पैनी नजर है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अफवाह फैलाने के मामलों में जो भी दोषी पाये जायेंगे उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. बताया कि ऐसे लोगों के लिए सश्रम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है. कहा कि पर्व व त्योहार के मौके पर दोनों समुदाय के लोगों पर शांति व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी है. शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू रखने के लिए पुलिस पूरी तरह संकल्पित है. विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस मुस्तैदी के साथ आपके साथ खड़ी रहेगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता शालीग्राम पांडेय, सुकदेव प्रसाद भगत, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, पूर्व पंसस अशोक भगत, चंदन राम, मकशुद मसन, मो जईम, मो जियाउल ने भी बैठक को संबोधित करते दोनों समुदाय के लोगों से शांति पूर्वक पर्व त्योहार मनाने कि अपील की. बैठक का संचालन कर रहे श्री भगत ने दुर्गा पूजा व मुहर्रम के अवसर पर लोगों को बधाई देते शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. मौके पर प्रमोदचंद बोथरा, शिशुपाल सिंह बच्छावत, मो मोहिउद्दीन, मो रफ्तन, सुरेश भगत, पप्पू मुखिया, अमला देवी, चंदा देवी, गुरुदेव साह, धनिलाल मलाकार, मो मुन्ना, सनोज यादव, मो बदरूलज्जमा, संतोष सरदार, संजीव रजक, जयकृष्ण सिंह, रामधारी राम, प्रदीप साह सहित अन्य मौजूद थे.