17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार से प्रहार कर दो को किया जख्मी, स्थिति गंभीर

छातापुर : थाना क्षेत्र के परियाही में शनिवार को हत्या मामले में जमानत पर बाहर निकले अभियुक्तों ने दो गवाहों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से जख्मी 30 वर्षीय मो बदरूद्दीन एवं 28 वर्षीय अबरार आलम को परिजनों ने पीएचसी छातापुर में भर्ती कराया. जहां दोनों जख्मी की […]

छातापुर : थाना क्षेत्र के परियाही में शनिवार को हत्या मामले में जमानत पर बाहर निकले अभियुक्तों ने दो गवाहों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से जख्मी 30 वर्षीय मो बदरूद्दीन एवं 28 वर्षीय अबरार आलम को परिजनों ने पीएचसी छातापुर में भर्ती कराया. जहां दोनों जख्मी की स्थिति नाजुक बताया जा रहा है.

जहां मौजूद परिजनों के बीच चीख पुकार मची हुई है. उपचार में लगे चिकित्सक शंकर कुमार ने बताया कि दोनों जख्मियों की स्थिति गंभीर है. बताया कि उन्होंने जख्मियों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार को लेकर बाहर रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पीएचसी में मौजूद जख्मी के मामा अब्दुल्लाह ने बताया कि दिन के करीब एक बजे बदरूद्दीन एवं अबरार अपने दरवाजे पर स्नान कर रहा था.

इसी बीच पूर्व में हुए हत्या मामले के आरोपी मो अजीम, मो इशहाक उर्फ मुन्ना, मो मंसुर आलम, मो जलील, मो इस्माईल, मो महबूब आलम सहित डेढ़ दर्जन लोग तलवार से लैश होकर दरवाजे पर आ धमका और स्नान कर रहे बदरूद्दीन एवं अबरार पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. बताया कि हमलावरों के आक्रोश को भांपकर अन्य परिजनों ने भागकर अपनी जान बचायी. बताया कि उनके अलावे दोनों जख्मी हत्या मामले में गवाह बने हैं. जिस कारण सभी आरोपी कोर्ट में गवाही नहीं देने और केस उठा लेने की धमकी दे रहे थे. जानलेवा हमले की घटना से पूर्व भी आरोपियों ने कई बार गवाहों पर जानलेवा हमला कर जख्मी किया है. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

गवाहों को दी धमकी
पुलिस से बेखौफ हत्यारों ने शनिवार को गवाहों पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. मालूम हो कि जख्मी बदरूद्दीन के सबसे छोटे भाई मो मजहरूल की अपहरण के बाद उक्त लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी. हत्या मामले के आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गये. लेकिन तत्कालीन अनुसंधानकर्ता द्वारा केस को कमजोर कर दिये जाने के कारण आरोपी जल्द ही जमानत पर छूट गये. जेल से बाहर आते ही आरोपियों ने पीड़ित पक्ष एवं मामले के गवाहों को विभिन्न तरह की धमकी देना शुरू कर दिया. साथ ही मजरूल की हत्या के बाद उसके तीनों भाइयों को भी मौत के घाट उतार देने की धमकी देता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें