राघोपुर : थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित एक होटल में गुरुवार की शाम पुलिस ने शराब के नशे में धुत पैक्स अध्यक्ष सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार हुलास पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार यादव अपने सहयोगी हुलास पंचायत निवासी राजेन्द्र चौधरी के पुत्र रमेश चौधरी एवं योगेंद्र चौधरी के पुत्र दिनेश चौधरी के साथ सिमराही बाजार स्थित होटल में बैठकर शराब पीने के बाद शोर-शाराबा कर रहा था. इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने फोन पर इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों नशेड़ियों के विरुद्ध उत्पाद निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.