सुपौल : दुनिया में ऐसा कोई मुल्क नहीं है जो अपने राष्ट्रीय आंदोलन के सबसे महान योद्धा या राष्ट्रपिता को आजादी के छह महीने के अंदर सीने को गोली से छलनी कर दिया हो. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आजाद भारत के उपरांत प्रार्थना सभा में जाने के क्रम में मौत के घाट उतार दिया गया. देश में पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आयी है, जिसके विषय में चर्चा होने लगी है. भाजपा का तीन साल वादा खिलाफी बेमिसाल. चालाकी से निजी स्वार्थ की पूर्ति हो सकती है परंतु प्रदेश-देश व समाज का कल्याण नहीं हो सकता है.
उक्त बातें जिला मुख्यालय स्थित पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में बुधवार को भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं जयंती के अवसर पर आयोजित “देश बचाओ-देश बनाओ राष्ट्रीय सेमिनार” का विधिवत उद्घाटन करते हुए भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने कही. श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय जनता दल द्वारा पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 27 अगस्त को आयोजित “भाजपा भगाओ-देश बचाओ” महारैली में शामिल होंगे. महारैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव भी भाग लेंगे.