बैंक की मनमानी के कारण किसानों तक नहीं पहुंची राशि
Advertisement
फसल क्षति मुआवजा मामले में डीएम से गुहार
बैंक की मनमानी के कारण किसानों तक नहीं पहुंची राशि राघोपुर : प्रखंड क्षेत्र में गत माह पूर्व ओलावृष्टि में हुई रवि फसल की बर्बादी के महीनों बीत जाने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की राशि मुहैया नहीं करायी गयी है. जिस कारण किसानों के बीच आक्रोश व्याप्त है. जानकारी […]
राघोपुर : प्रखंड क्षेत्र में गत माह पूर्व ओलावृष्टि में हुई रवि फसल की बर्बादी के महीनों बीत जाने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र के किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की राशि मुहैया नहीं करायी गयी है. जिस कारण किसानों के बीच आक्रोश व्याप्त है. जानकारी अनुसार जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड के किसानों का ओलावृष्टि से हुई फसल की क्षति का सर्वेक्षण किसान सलाहकारों के द्वारा करवाकर आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा गया. सर्वेक्षित सूची के अनुसार सरकार ने किसानों की फसल क्षति पूर्ति की राशि प्रखंड कृषि कार्यालय को भेज दिया. तत्पश्चात प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा किसानों की सूची प्रखंड कार्यालय भेजा गया.
प्रखंड कार्यालय के जानकारी अनुसार संबंधित सभी किसानों को राशि मुहैया कराने हेतु किसानों के बैंक खाता संख्या सहित वीरपुर कोषागार को भेज दिया गया. जहां से कोषागार ने सेंट्रल बैंक शाखा वीरपुर को किसानों के खाते में राशि भेजने का निर्देश भी दिया. लेकिन बैंक शाखा की मनमानी रवैये के कारण अब तक किसानों के खाता में राशि नहीं भेजा गया है.
इधर, किसान शिवनंदन यादव, प्रो बिलास प्रसाद यादव, दिनेश विश्वास, सतेंद्र ठाकुर, प्रमोद झा, लाल झा, सतीश यादव, गंभीर मिश्र, कैलास कुंवर, रमन गुरमेता, बिंदेश्वर मरिक, बिनोद मरिक, दरपी यादव, शशि प्रसाद सिंह, रामकिशोर मेहता, विद्यानद कामत, युगलकिशोर मेहता, रोशन कुमार, अशोक झा, महानंद ठाकुर, विकास चंद्र मिश्र, अजित कुमार मिश्र, अजित दास, सुरेश सिंह, भोला कामत, महानंद चौधरी, पप्पू चौधरी, सुरेश मेहता, सत्यनारायण साह आदि किसानों ने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया है कि फसल क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान कराने की दिशा में स्वयं पहल करते हुए शाखा प्रबंधक पर नियम संगत कार्रवाई करें. ताकि किसानों को फसल क्षति का मुआवजा मिल सके. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि कोषागार से बिल पास होने के बाद सेंट्रल बैंक शाखा द्वारा कार्यों का निष्पादन नहीं किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement