14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालक समेत तीन पशुओं की मौत

त्रिवेणीगंज (सुपौल) : थाना क्षेत्र के मिरजवा पंचायत अंतर्गत झरकाहा वार्ड नंबर 08 में मंगलवार की दोपहर गांव के समीप से गुजरने वाली मगरकुप्पी-लालपट्टी छोटी नहर में स्नान करने के क्रम में करंट की चपेट में आने से एक बालक समेत तीन पशुओं की मौत मौके पर हो गयी. जबकि सात अन्य जख्मी हो गये. […]

त्रिवेणीगंज (सुपौल) : थाना क्षेत्र के मिरजवा पंचायत अंतर्गत झरकाहा वार्ड नंबर 08 में मंगलवार की दोपहर गांव के समीप से गुजरने वाली मगरकुप्पी-लालपट्टी छोटी नहर में स्नान करने के क्रम में करंट की चपेट में आने से एक बालक समेत तीन पशुओं की मौत मौके पर हो गयी. जबकि सात अन्य जख्मी हो गये.
हादसा नहर के किनारे से गुजरने वाली 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार के कारण हुआ. जिसे लोगों द्वारा उस दौरान छेड़छाड़ किया जा रहा था. जिससे विद्युत प्रवाहित तार पोल में लगे अर्थिंग तार के संपर्क में आ गया. जिससे करंट नहर के पानी में आ गया. जिसके कारण यह हादसा हुआ. जिसमें स्थानीय मोहन यादव के 05 वर्षीय पुत्र दिलशान कुमार एवं उसके तीन भैंस की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस दौरान नहर के पानी में स्नान कर रहे अन्य बच्चे एवं उन्हें बचाने पहुंचे लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसका उपचार रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष वासुदेव राय, अंचलाधिकारी वीरेंद्र कुमार झा व अनि अमृत प्रसाद सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. जख्मियों में 27 वर्षीया रूबी देवी, 07 वर्षीया काजल कुमारी, 11 वर्षीय अजय कुमार, 10 वर्षीय दिलखुश कुमार, 06 वर्षीय मनखुश कुमार, फुकिया देवी, 08 वर्षीय नीरज कुमार व दीपक कुमार का इलाज अनुमंडल मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. बहरहाल दिलशान की मौत के बाद झरकाहा में कोहराम मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें