कार्रवाई. प्रशासन की खुली नींद, 26 क्विंटल खाद्यान्न बरामद
Advertisement
डीलर सहित दो पर प्राथमिकी
कार्रवाई. प्रशासन की खुली नींद, 26 क्विंटल खाद्यान्न बरामद सरकारी खाद्यान्न कालाबाजारी मामले में सोमवार को प्रशासन सख्त हुआ. जीपीएस व बीएसओ ने कालाबाजी के लिए लाये गये खाद्यान्नों की जांच की. जांच में 26 क्विंटल खाद्यान्न पाये गये. सुपौल : जिले के सुखपुर पंचायत स्थित जनवितरण दुकानदार लाल बहादुर यादव द्वारा किये गये सरकारी […]
सरकारी खाद्यान्न कालाबाजारी मामले में सोमवार को प्रशासन सख्त हुआ. जीपीएस व बीएसओ ने कालाबाजी के लिए लाये गये खाद्यान्नों की जांच की. जांच में 26 क्विंटल खाद्यान्न पाये गये.
सुपौल : जिले के सुखपुर पंचायत स्थित जनवितरण दुकानदार लाल बहादुर यादव द्वारा किये गये सरकारी खाद्यान्नों के कालाबाजारी मामले में सोमवार को जांच पदाधिकारी द्वारा सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया. शनिवार को डीलर लाल बहादुर यादव ने सुखपुर पंचायत निवासी काली चौधरी के हाथों सरकारी खाद्यान्नों को बेच दिया था. डीलर के द्वारा सरकारी अनाज को काली चौधरी के घर में जमा होता देख आक्रोशित लाभुकों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी थी.
प्रशासनिक पदाधिकारी व थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर जांच किये बिना ही कमरे को सील कर दिया गया था. मामले को प्रभात खबर में गंभीरता से प्रकाशित किया गया. इसके बाद अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने रविवार को सील किये गये कमरे का ताला तोड़ कालाबाजारी के लिए रखे 26 क्विंटल 76 किलोग्राम सरकारी खाद्यान्न को बरामद किया.प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महेश ठाकुर ने सोमवार को डीलर लाल बहादुर यादव व काली चौधरी के विरुद्ध सरकारी अनाज को अवैध स्थल पर रखने व बेचने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement