मरौना : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनशताब्दी वर्ष के अवसर पर भाजपा मरौना उत्तर भाग के मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक कदमाहा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय कटैया परिसर में मंडल अध्यक्ष गोविंद मंडल की अध्यक्षता में रविवार को हुई. मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे गरीब कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाना है.
उन्होंने आगामी 2019 में होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकारी की जन कत्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराने की अपील की. श्री कुमार ने कहा कि बिहार के महागठबंधन की सरकार में सूबे में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. हाल यह है कि आज लूट, अपहरण, दुष्कर्म, हत्या जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. शिक्षा व्यवस्था का हाल भी काफी बुरा है. जिसके कारण बिहार में फिर से भय का माहौल व्याप्त हो गया है.
अपने संबोधन में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुमन चंद ने कहा कि बिहार में अराजकता की स्थिति व्याप्त है. लूट, हत्या, अपहरण, दुष्कर्म आदि की घटनाओं में वृद्धि सुशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है. राज्य सरकार की कथनी-करनी में जमीन-आसमान का अंतर है. पार्टी नेता सूर्य नारायण कामत ने कहा कि बैठक से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है. कहा कि वर्तमान में बिहार सरकार कोई भी कल्याणकारी योजनाएं बिहार के लोगों के लिए नहीं चला रही है.
जो भी योजनाएं बिहार में संचालित है सभी केंद्र सरकार की है. कहा कि महागंठबंधन की सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हुआ है. इस अवसर पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रभाष चंद्र मंडल ने भी राज्य सरकार की जम कर आलोचना की. चंद्रवीर कामत, अनुसूचित जाति जिला महामंत्री चंदेश्वरी चौपाल व कपिलदेव कमत आदि ने भी राज्य सरकार को हर मोरचे पर विफल बताया. पंचायत अध्यक्ष मिथिलेश यादव, ललित सिंह, लालदेव कामत, फूल बाबू, राम कुमार पंडित, सत्यनारायण पासवान, रुकमणी देवी, शिवधर साह आिद मौजूद थे.