गोरखधंधा. सुखपुर में ग्रामीणों ने पकड़ा कालाबाजारी का अनाज, जब्त
Advertisement
प्रशासन ने कमरे को किया सील
गोरखधंधा. सुखपुर में ग्रामीणों ने पकड़ा कालाबाजारी का अनाज, जब्त कालाबाजारी के उद्देश्य से एक निजी आवासीय कमरे में सरकारी खाद्यान्न को रखने के दौरान लाभुकों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने मौके पर प्रशासन को इसकी सूचना दी. सुपौल : सदर प्रखंड के सुखपुर पंचायत में डीलर द्वारा सरकारी खाद्यान्न को कालाबाजारी के उद्देश्य […]
कालाबाजारी के उद्देश्य से एक निजी आवासीय कमरे में सरकारी खाद्यान्न को रखने के दौरान लाभुकों का आक्रोश फूट पड़ा. ग्रामीणों ने मौके पर प्रशासन को इसकी सूचना दी.
सुपौल : सदर प्रखंड के सुखपुर पंचायत में डीलर द्वारा सरकारी खाद्यान्न को कालाबाजारी के उद्देश्य से एक निजी आवासीय कमरे में रखने के दौरान लाभुकों का आक्रोश फूट पड़ा. जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह के 10 बजे लाल बहादुर यादव नामक एक डीलर ने बाजार स्थित काली चौधरी के घर में खाद्यान्न को जमा करवाया. जहां ग्रामीणों को सरकारी खाद्यान्न के बेचे जाने की आशंका हुई. ग्रामीणों ने मौके पर प्रशासन को इसकी सूचना दी.
जहां अनुमंडल प्रशासन ने तुरंत उक्त स्थल पर थाना पुलिस व बीपीआरओ सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कालीचरण को भेजा. पुलिस पदाधिकारी उमेश प्रसाद सिंह के सदल बल पहुंचने से पूर्व ही डीलर ने खाद्यान्न रखे कमरे में ताला जड़ दिया. साथ ही पकड़े जाने के भय से डीलर सहित अन्य ने तीन बोरी अनाज कमरे के बाहर में छोड़ कर भाग निकले. वहीं मौके से चालक खाद्यान्न को अनलोड कर वाहन लेकर फरार होने में कामयाब रहा. इधर पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन द्वारा खाद्यान्न रखे कमरे को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि सरकारी बोरी में बंद खाद्यान्न की समुचित जानकारी प्राप्त की जा सके. खाद्यान्न पकड़े जाने की खबर व पदाधिकारियों की मौजदूगी की खबर से आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का बाजार गर्म है. वहीं काफी समय बीत जाने के बाद भी उक्त स्थल पर ना तो गृह स्वामी ही पहुंचे और ना ही डीलर. जिस कारण प्रशासन ने बंद कमरे को सील कर दिया है. खाद्यान्न सुरक्षा की जिम्मेवारी स्थानीय चौकीदार को सौंपी गयी है.
ऊंची रकम लेकर देते हैं घटिया सामग्री
सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी थम नहीं रही है. सुखपुर गांव के राशन डीलर लाल बहादुर यादव ट्रैक्टर पर खाद्यान्न लादकर कालाबाजारी के लिए स्थानीय बाजार वासी के घर में जमा कर रहा था. जिसे देख आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी सूचना अनुमंडल प्रशासन को दी. डीलर ने इस मामले को कानोकान खबर फैलते देख खाद्यान्न को अपने नजदीकी के घर अनाज से भरी ट्राली को खाली करवा दिया और वहां से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन को ग्रामीणों ने बताया कि डीलर श्री यादव द्वारा भारी पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. डीलर द्वारा मनमरजी तरीके निर्धारित दर के विरुद्ध ऊंची रकम लेकर घटिया राशन का दिया जाता है. साथ ही केरोसिन तेल का भी कालाबाजारी की जाती रही है. लाभुक गीता देवी ने डीलर द्वारा उपलब्ध कराये गये चावल को दिखाते हुए बताया कि यह चावल खाने लायक नहीं है. जब इस बाबत उन्होंने डीलर से शिकायत की तो डीलर ने कहा कि चावल हम नहीं बनाते हैं. लेना है तो लो अन्यथा घर वापस जाओ.
लीपापोती की आशंका
ग्रामीणों का कहना था कि डीलर श्री यादव द्वारा आये दिन सरकारी अनाज की काला बाजारी की जाती है. बताया कि डीलर की मनमरजी व कालाबाजारी के कारनामे को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत की गयी थी. लेकिन हरेक बार मामले की लीपापोती कर दी गयी. आक्रोशित लाभुकों ने बताया कि इस बार बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों द्वारा इस डीलर के कारनामे को सार्वजनिक किया गया है. लेकिन डीलर की पहुंच ऊपर तक रहने के कारण शंका जाहिर करते हुए कहा कि उन लोगों को शक है कि प्रशासन के बिचैलियाओं द्वारा डीलर को बचा लिया जाएगा. बताया कि इस बार डीलर का अनुज्ञप्ति रद्द नहीं किया गया तो वे सभी प्रदर्शन व आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.
बोले पदाधिकारी
मौके पर पहुंचे जिला पंचायती राज पदाधिकारी कालीचरण ने बताया कि छानबीन की की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. अनाज को जब्त कर लिया गया है और जांच पड़ताल चल रही है. बताया कि कमरे को खुलवाने हेतु स्थानीय मुखिया व सरपंच को भी जानकारी दी गयी. तकरीबन तीन घंटे बाद बीएसओ रामानंद सिंह पहुंचे. उन्होंने बताया कि काफी प्रतीक्षा के बाद भी उक्त कमरे का ताला नहीं खुल पाया. अंतत: प्रशासन द्वारा खाद्यान्न से भरे कमरे को सील कर दिया गया. बताया कि आवासीय परिसर में रखे तीन बोरी खाद्यान्न को भी बगल के कमरे में जमा रख दिया गया है. मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement