17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदले रूट से चलायी जायेंगी दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल सहित छह ट्रेनें, जानिये कौन ट्रेन किधर से जायेगी

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद–शाहजहांपुर रेलखंड के अंतर्गत शाहजहांपुर में यार्ड रिमॉडलिंग के काम की वजह से दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल सहित छह ट्रेनों का रूट बदला है. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कुछ ट्रेनें समय नियंत्रित कर चलायी जायेंगी.

पटना . उत्तर रेलवे के मुरादाबाद–शाहजहांपुर रेलखंड के अंतर्गत शाहजहांपुर में यार्ड रिमॉडलिंग के काम की वजह से दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल सहित छह ट्रेनों का रूट बदला है. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कुछ ट्रेनें समय नियंत्रित कर चलायी जायेंगी.

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

दानापुर से 24 से 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 03257 दानापुर–आनंद विहार टर्मिनल लखनऊ–कानपुर सेंट्रल–गाजियाबाद के रास्ते चलेगी. आनंद विहार टर्मिनल से 25 से 28 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 03258 आनंद विहार टर्मिनल–दानापुर ट्रेन गाजियाबाद–कानपुर सेंट्रल–लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी.

नयी दिल्ली से 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 03392 नयी दिल्ली–राजगीर, लालगढ़ से 24 व 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़–डिब्रूगढ़ ट्रेन गाजियाबाद–कानपुर सेंट्रल–लखनऊ के रास्ते चलेगी.

जम्मूतवी से 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05098 जम्मूतवी–भागलपुर ट्रेन सहारनपुर–गाजियाबाद–कानपुर सेंट्रल–लखनऊ व नयी दिल्ली से 27 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 02504 नयी दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी गाजियाबाद–कानपुर सेंट्रल–लखनऊ के रास्ते चलेगी.

पुनर्निर्धारित/नियंत्रित कर चलने वाली ट्रेनें

दरभंगा से गुरुवार को चलने वाली 05211 विशेष गाड़ी पुनर्निर्धारित कर दरभंगा से 150 मिनट विलंब, दरभंगा से 26 जुलाई को चलने वाली 05211 विशेष गाड़ी दरभंगा से 300 मिनट विलंब, जम्मूतवी से 24 जुलाई को चलने वाली 03152 जम्मूतवी–कोलकाता विशेष गाड़ी जम्मूतवी से 180 मिनट विलंब व कोलकाता से 26 जुलाई को चलने वाली 03151 कोलकाता–जम्मूतवी विशेष गाड़ी कोलकाता से 120 मिनट विलंब से चलेगी.

25 जुलाई को 02332 जम्मूतवी–हावड़ा विशेष गाड़ी उत्तर रेलवे में 60 मिनट, 25 जुलाई को चलने वाली 05910 लालगढ़–डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी 60 मिनट व 27 जुलाई को अमृतसर–कोलकाता विशेष गाड़ी 30 मिनट नियंत्रित कर चलेंगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें