13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडलीय अस्पताल में होने लगा सिजेरियन प्रसव

अनुमंडलीय अस्पताल को ढाई साल बाद महिला व प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ दो-दो डॉक्टर मिली हैं.अब महिलाओं को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. अस्पताल में डॉ. कमुदी राज की देखरेख में महिला रोगियों के इलाज के साथ सामान्य व सिजेरियन प्रसव होने लगा है.

महाराजगंज. अनुमंडलीय अस्पताल को ढाई साल बाद महिला व प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ दो-दो डॉक्टर मिली हैं.अब महिलाओं को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. अस्पताल में डॉ. कमुदी राज की देखरेख में महिला रोगियों के इलाज के साथ सामान्य व सिजेरियन प्रसव होने लगा है. अस्पताल में महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. कमुदी राज व डॉ. बिलकिस इमरान की पदस्थापना की गई है. इसके बाद महिला चिकित्सकों के ओपीडी कक्ष को शुरू कर दिया गया है. इसमें महिला व प्रसूति रोग विशेषज्ञ रोस्टर के अनुसार नियत समय पर अस्पताल में बैठने लगी हैं. इससे प्रसूति व सामान्य महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगा है.शुक्रवार को ओपीडी में महिलाओं का इलाज कर रहीं डॉ. कमुदी राज ने बताया कि महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अभाव है. इसके चलते वे कई बीमारियों का शिकार हो रही हैं. समय से पूर्व यूट्रस या अन्य किसी ऑपरेशन से महिलाएं कई गंभीर व असाध्य रोगों से पीड़ित हो जाती हैं. हालांकि, सिजेरियन प्रसव से कोई परेशानी नहीं होती है. इसलिए उन्हें उचित सलाह व इलाज की जरूरत है, जो अनुमंडलीय अस्पताल में उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि लोगों को बहकावे में न आकर फिजूलखर्ची से बचकर विश्वास करके अस्पताल की सुविधा का लाभ लेना चाहिए. सामान्य व सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध . अपना इलाज कराने पहुंची कई महिलाओं ने बताया कि महिला चिकित्सक के आने से गर्भवती या सामान्य महिला को दिखाने बाहर जाने की समस्या से निजात मिल गई है. परिवार नियोजन सलाहकार देवेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि सामान्य या सिजेरियन प्रसव के बाद महिलाओं को जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत नियमानुसार प्रोत्साहन राशि दी जाती है. क्या कहते हैं जिला स्वास्थ्य प्रबंधक जिला स्वास्थ्य प्रबंधक विशाल कुमार का कहना ने कहा कि महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में महिला चिकित्सक की पदस्थापना किए जाने की मांग की जा रही थी. इसको देखते हुए वहां दो महिला चिकित्सकों को पदस्थापित कर दिया गया है. ओपीडी समेत सभी सेवाएं वहां के लोगों को मिलने लगी हैं. प्रसव कराना भी अब आसान हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें