अफरातफरी. आॅर्केस्ट्रा के दौरान गाना बजाने को ले झड़प
Advertisement
शादी में आया आभूषण लूटा
अफरातफरी. आॅर्केस्ट्रा के दौरान गाना बजाने को ले झड़प सीवान : मुफस्सिल थाने के बरहन गांव में बुधवार की रात आयी एक बरात में भोजपुरी गाना गाने को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के तीन लोगों को गंभीर चोटें आयीं. उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती […]
सीवान : मुफस्सिल थाने के बरहन गांव में बुधवार की रात आयी एक बरात में भोजपुरी गाना गाने को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के तीन लोगों को गंभीर चोटें आयीं. उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में बरहन गांव के उपेंद्र कुमार, अनिल कुमार व सोनू कुमार हैं. घटना के बाद घायल लोगों के समर्थकों ने लड़की के घर में घुस कर तोड़फोड़ की तथा विरोध करने पर घर वालों की पिटाई भी की. लड़की के पिता दयानंद साह ने थाने में आवेदन देकर तीन लाख रुपये का आभूषण व पचास हजार रुपये के कीमती वस्त्र लूट लिये जाने का आरोप लगाया है.
घटना के बाद पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य होने पर शादी की रस्म पूरी की गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरहन गांव में दयानंद साह की पुत्री की बरात आयी थी.
रात करीब ग्यारह बजे आॅर्केस्ट्रा में भोजुपरी गाना गाने को लेकर गांव के कुछ युवकों ने हंगामा कर दिया. इस पर दयांनद साह के घर आये कुछ मेहमानों ने हंगामा करने वाले युवकों की जम कर धुनाई कर दी. इसके बाद आॅर्केस्ट्रा में दोनों पक्षों में जम कर मारपीट होने के बाद आॅर्केस्ट्रा बंद हो गया तथा बरात चली गयी. इधर रात करीब 12 बजे दयानंद साह की पुत्री के कन्या निरीक्षण का कार्यक्रम चल ही रहा था कि मारपीट में घायल लोगों के समर्थकों ने दयानंद साह के घर में घुस कर पहले तोड़-फोड़ की उसके बाद लोगों की पिटाई कर दी.
दयानंद ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे तथा अपनी उपस्थिति में विवाह संपन्न कराया. लड़की के पिता दयानंद साह ने थाने में आवेदन देकर तीन लाख रुपये का आभूषण व पचास हजार रुपये का कीमती वस्त्र लूट लिये जाने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर गांव में अब भी तनाव है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आॅर्केस्ट्रा में गाना गाने को लेकर मारपीट हुई है. लूट के आरोप के संबंध में पुलिस जांच कर रही है.
हिंसक झड़प में एक पक्ष के तीन लोग हुए गंभीर रूप से जख्मी
एक पक्ष ने मारपीट की घटना के बाद लड़की के घर में घुस की मारपीट
दूसरे पक्ष पर तीन लाख का आभूषण लूटने का लगाया आरोप
पुलिस के पहुंचने के बाद पूरी की गयीं शादी की रस्में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement