नगरपालिका आम चुनाव 2017 के द्वितीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
सीवान : गरपालिका आम चुनाव 2017 के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान सोमवार को प्रपत्रों को भरने में विशेष सावधानी बरतने की सीख दी गयी. यह प्रशिक्षण नगर जेपी चौक स्थित आदर्श वीएम मिडिल स्कूल में चल रहा है. प्रशिक्षण के दौरान नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह डीआरडीए के निदेशक रंजन कुमार चौहान ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. मतदान केंद्राें के निर्माण व मतदान के दौरान मतदान कर्मियों की भूमिका को अहम बताते हुए कहा कि मॉक पोल चुनाव की पारदर्शिता का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने इवीएम के कुशल संचालन की जानकारी देते हुए मतदाता रजिस्टर ए के संधारण टेंडर वोट ,पोस्टल बैलेट, प्रॉक्सी वोटर आदि की सूची के संधारण की विशेष जानकारी दी. वहीं विशेष आमंत्रित मास्टर ट्रेनर फणींद्र मोहन सिन्हा ने बताया कि प्रथम पैकेट स्टैच्यूरी लिफाफा हरा रंग में निर्वाचक नियमावली का बंद लिफाफा, मतदाताओं के रजिस्टर का बंद लिफाफा, मतदाता परिचयों का बंद लिफाफा, अप्रयुक्त निवेदित मतपत्रों का सील लिफाफा, प्रयुक्त निवेदित मतपत्रों प्रारूप 17 ख की सूची का बंद लिफाफा रखा जायेगा. वहीं मास्टर ट्रेनरों ने कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिट सीलिंग में आनेवाली कठिनाइयों व उसके निदान की जानकारी दी. इस द्वितीय प्रशिक्षण में शामिल 370 शिक्षकों को पोलिंग एजेंट बनाने की प्रक्रिया व उन्हें बैठने की व्यवस्था की जानकारी देते हुए मास्टर ट्रेनर कमलेश्वर ओझा ने बताया कि तमाम तरह की पारदर्शिता से असंतोष की स्थिति नहीं उत्पन्न हो पायेगी.
उन्होंने कहा कि मॉक पोल चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता का हिस्सा है. उन्होंने मतदान समाप्ति के बाद इवीएम के साथ प्रपत्रों के अभिलेख जमा करने पर जोर देते हुए कहा कि रेकॉर्ड किये गये मतों का लेखा व पेपर सील का लेखा प्रपत्र 17 सी में जमा करना होगा. उन्होंने पीठासीन पदाधिकारी द्वारा की गयी घोषणाओं को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि डायरी के साथ -साथ मॉक पोल का प्रमाणपत्र जमा करना चुनाव का प्रमुख हिस्सा है. इससे साबित होता है कि चुनावी प्रक्रिया के पारदर्शी होने के साथ-साथ चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित किये निर्देशों का मतदान कर्मियों ने अक्षरश: पालन किया. इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर कुमार राजकपूर, विश्वमोहन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश प्रसाद, दिलीप कुमार सिंह, रितेश कुमार, संजय राय, उपेंद्र दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.