मैरवा : थानाक्षेत्र के सेवतापुर टोला मैदनियां में 11 वर्षीया बच्ची को बंधक बना कर युवक ने दुष्कर्म किया. अब बालिका के गर्भधारण कर लेने की जानकारी होने पर आरोपित युवक पूरे परिवार को तबाह करने की धमकी दे रहा है. इसकी शिकायत लेकर गुरुवार को मुकामी थाने पर पहुंचे पीड़ित परिवार को यह कहते हुए थानाध्यक्ष ने लौटा दिया कि यह मामला महिला थाने से संबंधित है.
थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने कहा कि यह दुष्कर्म का मामला है. यह मेरे यहां दर्ज नहीं होगा. इसके लिए महिला थानाध्यक्ष के यहां आवेदन दो. उधर महिला थानाध्यक्ष आफसा परवीन ने कहा कि इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है.