हसनपुरा़ : एमएच नगर थाने के मेरही निवासी स्वर्गीय राजकुमार साह के 35 वर्षीय पुत्र की पश्चिम बंगाल के भदेश्वर स्थित हुगली नदी में डूबने की घटना के बाद मेरही गांव में शोक की लहर है. रविवार की शाम भदेश्वर में मृतक रामजी के शव की शिनाख्त के बाद परिजनों ने वहीं दाह संस्कार कर दिया. घटना पिछले 26 अप्रैल की है,
जब दिवंगत रामजी भदेश्वर नदी तट पर स्टीमर पकड़ने के प्लेटफॉर्म पर खड़े थे, तभी अचानक ज्वारभाटा आ गया. इससे वह डूब गया. बताया जाता है कि इस घटना में दर्जनों लोगों की डूबने से मौत हुई थी. घटना के दिन रामजी विदेश जाने से पूर्व कोलकाता अपने मित्रों से मिलने के लिए स्टीमर का इंतजार कर रहा था, तभी घटना हुई. रामजी को दो पुत्र तथा तीन पुत्रियां हैं. घटना के बाद मृतक की पत्नी सिंधु देवी सहित सभी बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.