11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी में कैद फुटेज को मिटाने में जुटी पुलिस

सीवान : पत्रकार आशुतोष कुमार अभय के साथ रविवार को सदर अस्पताल में डॉक्टर व पुलिस द्वारा किये गय दुर्व्यवहार की घटना जब तूल पकड़ने लगी, तो पुलिस मामले को रफा-दफा करने में जुट गयी. आरोप है कि सोमवार को जब पत्रकारों ने पत्रकार भवन में एकत्र होकर आंदोलन करने की घोषणा की, तो नगर […]

सीवान : पत्रकार आशुतोष कुमार अभय के साथ रविवार को सदर अस्पताल में डॉक्टर व पुलिस द्वारा किये गय दुर्व्यवहार की घटना जब तूल पकड़ने लगी, तो पुलिस मामले को रफा-दफा करने में जुट गयी. आरोप है कि सोमवार को जब पत्रकारों ने पत्रकार भवन में एकत्र होकर आंदोलन करने की घोषणा की, तो नगर थाने के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार अपराह्न करीब एक बजे सदर अस्पताल पहुंच गये. उन्होंने प्रभारी अस्पताल प्रबंध व लेखापाल शत्रुघ्न ठाकुर को फोन कर बुलाया तथा उनसे रविवार की घटना के दिन सीसीटीवी में कैद फुटेज का मिटाने को कहा. बताया जाता है कि ऑपरेटर फुटेज बिना किसी लिखित आदेश के मिटाने को तैयार नहीं हुआ.

लेखापाल भी ऑपरेटर को लिखित आदेश देने से पीछे हट गये. उसके बाद नगर इंस्पेक्टर वापस लौट गये. इस सबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एमके आलम ने आरोप का गलत और बेबुनियाद बताया. वहीं, नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कहा, मेरे ऊपर जो आरोप लगाया जा रहा है कि सीसीटीवी का फुटेज मिटाने का प्रयास किया गया है, वह गलत है. मैं अस्पताल गया ही नहीं हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें