हुसैनगंज : स्थानीय अंचल कार्यालय में कर्मियों की कमी के कारण क्लर्को को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. अंचल कार्यालय में क्लर्को व जन प्रतिनिधियों द्वारा कई बार किसी-न-किसी कार्य को लेकर झड़प होती रहती है.
इसकी शिकायत उच्च पदाधिकारियों तक भी पहुंचाई जाती है, लेकिन शिकायत के बाद भी पदाधिकारी कोई कारगर उपाय नहीं कर रहे हैं. लगातार हो रही झड़प के कारण अंचल कर्मी धीरे-धीरे अपना स्थानांतरण या प्रतिनियुक्त अन्य जगहों करा रहे हैं.
विदित हो कि इस समय अंचल कार्यालय में एक क्लर्क कई फाइलों को देखता है, इससे स्वाभाविक है कि आम जनता का कार्य समय से नहीं विलंब से होगा.
अभी वर्तमान में यह स्थिति है कि अंचल कार्यालय में सीओ को छोड़ कर आठ के स्थान पर चार, चार चपरासियों के स्थान पर दो व अन्य 10 के स्थान पर छह कार्यरत हैं. वहीं अमीन एक है, जो सप्ताह में मात्र दो दिन ही आते हैं. उपरोक्त तथ्यों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है सरकार की घोषणा सिर्फ कागजी बन कर रह गयी है. आम जनता को पूर्व की तरह ही कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है.