सीवान : नगर थाने के दखिन टोला मोहल्ले में 16 वर्षीय छात्रा के गोलीबारी में घायल होने की घटना रहस्य बनती जा रही है. घायल संध्या कुमारी के भाई द्वारा दरवाजे पर कुछ युवकों के आपस में फायरिंग करने से यह गोली लगने की जहां दलील दी जा रही है. वहीं, घायल संध्या के कमरे से कारतूस का खोखा व खून का धब्बा मिला.
इसके बाद पुलिस को घटना ही संदिग्ध प्रतीत होने लगी है. इस बीच पुलिस भी परिजनों के दिये बयान पर संदेह जताते हुए घायल के बयान का इंतजार कर रही है. प्रथम दृष्ट्या घटना के केंद्र में परिवार के सदस्यों को ही मान कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. रविवार की शाम छह बजे चार बाइक पर सवार युवकों द्वारा गोलीबारी करने की बात घायल संध्या कुमारी के भाई ने कही थी. इस घटना की जांच में जुटी पुलिस की अब तक की प्रगति के मुताबिक घर के बाहर कोई फायरिंग की घटना नहीं हुई है.
नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के मुताबिक छात्रा के घर जाने पर अंदर से कमरा बंद था. बगल में रहनेवाले छात्रा के चाचा से पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि मोहल्ले में कोई गोलीबारी की घटना नहीं हुई है. उसने बताया कि उसका भतीजा अपनी बहन की तबीयत खराब होने की बात बता कर अस्पताल दिखाने के लिए गया, तो दरवाजा बंद कर देने की बात अपने चाचा से कही. पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी लेने की बात कही, तो उसके चाचा ने कमरा खोल कर दिखा दिया. घर के एक कमरे में खून पसरा था तथा पास ही एक फायर गोली पड़ी थी. अनुमान लगाया जाता है कि छात्रा को घर के कमरे में ही गोली लगी है.
छात्रा ने स्वयं को गोली मारी हो या हत्या की नीयत से परिवार के किसी सदस्य ने गोली लगने के बाद आसपास के लोगों को छात्रा के दोनों भाइयों द्वारा तबीयत खराब होने की बात बताना और बाद में गोलीबारी की कहानी रच देना कई शंकाओं को जन्म देता है. दूसरी चौंकानेवाली बात यह है कि घटना के दौरान छात्रा के माता-पिता घर पर नहीं थे.
पता चला है कि दोनों अपने किसी संबंधी के यहां गये थे. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने छात्रा को पीएमसीएच रेफर कर दिया है. छात्रा अब मौत से जूझ रही है. पुलिस का मानना है कि छात्रा के होश में आने के बाद ही घटना के रहस्य से परदा उठेगा. नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि गोलीबारी के दौरान गोली लगने की बात झूठ है. लड़की के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. घटनास्थल को देखने से लग रहा है मामला दुर्घटना या ऑनर किलिंग का है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करेगी.