हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा में हुआ यात्रा दल का भव्य स्वागत
Advertisement
सीवान पहुंचा स्वस्थ भारत यात्रा का जत्था
हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा में हुआ यात्रा दल का भव्य स्वागत सीवान /हसनपुरा : गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ यात्रा का दल तीन दिवसीय दौरे पर यहां रविवार की रात पहुंचा. यात्रा दल के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह का उनके पैतृक गांव हसनपुरा में भव्य स्वागत किया गया. दल के सदस्यों […]
सीवान /हसनपुरा : गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ यात्रा का दल तीन दिवसीय दौरे पर यहां रविवार की रात पहुंचा. यात्रा दल के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह का उनके पैतृक गांव हसनपुरा में भव्य स्वागत किया गया. दल के सदस्यों ने महेंद्रनाथ धाम का भी दौरा किया.
स्वस्थ भारत मिशन के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह की अगुआई में पिछली 30 जनवरी को महात्मा गांधी के दिल्ली स्थित राजघाट समाधिस्थल से यह यात्रा शुरू हुई थी, जो अब तक 25 राज्यों का दौरा करती हुई 16 हजार किलोमीटर का सफर पूरे करती हुई रविवार की देर शाम यहां पहुंची. चेयरमैन श्री सिंह के पैतृक गांव हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा में यात्रा दल का भव्य स्वागत किया गया. दूसरे दिन सोमवार की सुबह 600 स्कूली बच्चों के मौजूदगी में प्रभातफेरी निकाली गयी.
इसके बाद शाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूर्ण होने पर गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्ग दर्शन स्वस्थ भारत के यात्रा की जानकारी दी गयी. इस दौरान चेयरमैन श्री सिंह ने कहा कि स्वस्थ बालिका स्वस्थ भारत के निर्माण के संकल्प के साथ यह यात्रा निकाली गयी.
इस दौरान बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष जोर देने पर बल दिया गया. यहां यात्रा दल के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह को स्थानीय मुखिया ओम प्रकाश तिवारी ने फूलमाला पहना कर अभिनंदन किया. जदयू नेता अजय सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर आगत अतिथियों का अभिनंदन किया गया. मौके पर प्रसुन्न लतांत, विनोद रोहिल्ला, सुरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रवीश सिंह, रोहित सिंह, उपेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम दूबे, अजय सिंह, बड़ा बाबु, विकास सिंह तथा बिट्टू सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. इसके बाद यात्रा दल महेंद्र नाथ धाम के लिए रवाना हो गया.
चेयरमैन श्री सिंह ने कहा कि तीन दिवसीय प्रवास के दौरान हम जीरादेई स्थित डाॅ राजेंद्र प्रसाद के पैतृक गांव का भ्रमण करेंगे तथा दोपहर बाद दरौली प्रखंड के दोन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक के अभियान के दौरान 270 बालिकाओं को अभियान का गुडविल एंबेसडर नामित किया गया है. रजनपुरा गांव की भी इसमें 10 बालिकाएं शामिल हैं. इनमें मध्य विद्यालय रजनपुरा की पांच व शाइन पब्लिक स्कूल की पांच छात्राएं शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement