18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अव्यवस्था के बीच किया गया चेक का वितरण

सीवान : नगर के आंबेडकर भवन परिसर में गुरुवार को अव्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. इस दौरान इंटर व मैट्रिक के छात्र चिलचिलाती धूप में लाइन में खड़े दिखे. मालूम हो कि विगत कई दिनों से इंटर व मैट्रिक पास छात्र व छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण शासन […]

सीवान : नगर के आंबेडकर भवन परिसर में गुरुवार को अव्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया. इस दौरान इंटर व मैट्रिक के छात्र चिलचिलाती धूप में लाइन में खड़े दिखे.
मालूम हो कि विगत कई दिनों से इंटर व मैट्रिक पास छात्र व छात्राओं के बीच प्रोत्साहन राशि का वितरण शासन द्वारा किया जा रहा है. इन छात्रों को तेज धूप व ऊमस भरी गरमी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान न इनके लिए पानी की व्यवस्था की गयी थी और न ही धूप से बचने का इंतजाम ही किया गया है. इस कारण ये बच्चे सुबह से लाइन में दोपहर तक नजर आये. कुड़वा के सहानुल हक, खाजेपुर के मासूम रजा, नया किला के मो आसिफ सहित अन्य छात्रों को कहना था कि चेक का वितरण प्रशासन द्वारा किसी छायादार स्थान पर या टाउन हाल में करना चाहिए था, ताकि तेज धूप से हम सभी को निजात मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें