सीवान : मंगलवार को तीनों संगठनों ने काॅपी जांच का बहिष्कार जारी रखा. इसको लेकर अलग-अलग जगहों पर सभा का भी आयोजन हुआ. वित्तरहित शिक्षा संयुक्त सघर्ष मोरचा द्वारा इंटरमीडिएट, बिहार माध्यमिक संघ व बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा मैट्रिक की काॅपी की जांच का बहिष्कार किया जा रहा है. इसके कारण रिजल्ट आने में काफी देरी हो सकती है. वित्तरहित शिक्षकों द्वारा नगर के वीएम उच्च विद्यालय में बने मूल्यांकन केंद्र पर सभा का आयोजन किया गया.
इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष प्रो. जयराम यादव ने की. इस दौरान प्रो. रवींद्र सिंह ने कहा कि अभी तक सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. यह निंदनीय है. कानूनी सलाहकार प्रो. मदन कुमार सिंह ने कहा कि जब तक सरकार सेवा शर्त नियमावली एवं वेतनमान नहींं लागू करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर मदन मोहन जायसवाल, डाॅ अरुण ठाकुर, रामेश्वर यादव, रघुनाथ प्रसाद, अरविंद यादव, हरेंद्र सिंह, अनिल सिंह उपस्थित रहे. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जिलाध्यक्ष बागिंद्र पाठक की अध्यक्षता में मूल्यांकन असहयोग सत्याग्रह लगातार तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर जारी रहा.
यह आंदोलन सबकी शिक्षा एक समान, सबका वेतन एक समान एवं सेवा शर्त नियमावली लागू करने को लेकर चल रहा है. अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती है, तब तक लड़ाई जारी रहेगी. मौके पर शशि भूषण यादव, रामविलास प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, परमानंद कुमार, राघवेंद्र कुमार, कालिका सिंह, अजय कुमार, संतोष सिंह, मनोरंजन सिंह, अभय सिंह, ब्रजेश कुमार, सतेंद्र सिंह, अजय पांडे, मनीष मिश्रा, विवेकानंद तिवारी, कुंदन कुमार उपस्थित रहे. बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा भी काॅपी जांच का बहिष्कार किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष जगनारायण प्रसाद ने की. इस दौरान सचिव लालबाबू प्रसाद ने कहा कि जल्द-से-जल्द सेवा शर्त को सरकार लागू करे, समान काम के लिए समान वेतन मिलना चाहिए. मौके पर भरत पांडे, संतोष कुमार चौबे, चंद्रशेखर सिंह, प्रेमशंकर दूबे, राजमंगल सिंह मौजूद रहे.