सीवान : सोमवार से इंटर की प्रायोगिक परीक्षा जिले में शुरू हो रही है. परीक्षा या तो संबंधित विद्यालय या फिर टैगिंग केंद्रों पर होगी. परीक्षा का आयोजन आठ अप्रैल तक होगा. इस अवधि में विद्यालय सुविधानुसार प्रायोगिक परीक्षा का संचालन कर सकेंगे.
Advertisement
इंटर की प्रायोगिक परीक्षा आज से
सीवान : सोमवार से इंटर की प्रायोगिक परीक्षा जिले में शुरू हो रही है. परीक्षा या तो संबंधित विद्यालय या फिर टैगिंग केंद्रों पर होगी. परीक्षा का आयोजन आठ अप्रैल तक होगा. इस अवधि में विद्यालय सुविधानुसार प्रायोगिक परीक्षा का संचालन कर सकेंगे. इधर, परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा डीइओ कार्यालय को सामग्री यथा परीक्षा […]
इधर, परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा डीइओ कार्यालय को सामग्री यथा परीक्षा केंद्रों की सूची, सादी उत्तर पुस्तिका, उपस्थिति पत्रक, प्रश्न पत्र, अवार्ड शीट, केंद्राधीक्षक नियुक्ति पत्र, लिफाफा आदि केंद्र वार पैकेटिंग उपलब्ध करा दी गयी है, जिसे सभी विद्यालयों में उठाव करने का निर्देश प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने दिया है.
उधर, रविवार को भी सामग्री वितरण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय खुला रहा. डीइओ श्री प्रसाद ने संबंधित छात्रों को अपने-अपने विद्यालय से संपर्क कर परीक्षा में शामिल होने को कहा है, ताकि परीक्षा से कोई छात्र वंचित नहीं हो सके. वहीं, दूसरी ओर प्रायोगिक परीक्षा सामग्री के साथ ही बोर्ड ने डीइओ कार्यालय को इंटर व्यावसायिक पाठ्यक्रम का परीक्षा वर्ष 2008 से 2014 तक के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का मूल प्रमाणपत्र प्लस टू का विद्यालयवार अलग-अलग पैकेट में भेजा है.
इसका भी उठाव करने की अपील डीइओ कर्मी चंद्रमोहन ने संबंधित विद्यालय से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement