14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महोत्सव से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

दीप प्रज्वलित कर हुआ मेहंदार महोत्सव का उद्घाटन दरौंदा : सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक महेंद्र नाथ मंदिर के परिसर मे आयोजित मेहंदार महोत्सव का आयोजन कई मामलों में महत्वपूर्ण है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उक्त बातें मेहंदार महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआइजी विनय कुमार राय ने कहीं. उन्होने कहा कि मेहंदार सहित […]

दीप प्रज्वलित कर हुआ मेहंदार महोत्सव का उद्घाटन

दरौंदा : सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक महेंद्र नाथ मंदिर के परिसर मे आयोजित मेहंदार महोत्सव का आयोजन कई मामलों में महत्वपूर्ण है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उक्त बातें मेहंदार महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआइजी विनय कुमार राय ने कहीं. उन्होने कहा कि मेहंदार सहित पूरे सारण प्रमंडल में पर्यटन की संभावनाएं प्रबल हो गयी हैं. महोत्सव कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद ओमप्रकाश यादव, जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला पर्षद अध्यक्ष संगीता देवी, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, कविता देवी, हेमनारायण साह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएम महेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम से पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है.

वहीं, सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि राज्य सरकार देर से ही आयी लेकिन दुरुस्त आयी. ये अच्छे संकेत हैं. एमएलसी शिवप्रनस यादव व विधायक कविता कुमारी ने महोत्सव आयोजन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया. विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा लोहिया जी ने गांवों में रामायण मेला लगाने की वकालत की थी. इसके पूर्व डीएम, एसपी, एडीएम, डीडीसी ने आगत अतिथियो को बुके, स्मृति चिह्न व शाल दे सम्मानित किया. कार्यक्रम के संचालन डीपीओ राजकुमार व धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी राजकुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें