सीवान : कोलकाता से सीवान घर आ रहे एक रेल यात्री को ट्रेन में सक्रिय नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशा खिला कर लूट लिया. जीआरपी ने सीवान जंक्शन पर रेलयात्री को बेहोशी की हालत में उतारा तथा उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. दरौंदा थाने के राजापुर पसीवड़ गांव के भगवान जी शर्मा का कोलकाता में अपना गैराज है.
वे जरूरी काम से पैसे लेकर सीवान आ रहे थे. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान परिजनों ने बताया कि छपरा के आसपास ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह ने खाने के सामान में नशा खिला कर बेहोश कर दिया तथा हजारों रुपये नकद सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि जीआरपी सीवान द्वारा फोन कर घटना की जानकारी दी गयी.