सीवान : होली नजदीक आते ही बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों भीड़ अब तेजी से उमड़ने लगी है. लोगों के बाजार में आने से त्योहार की रौनक दिखनी शुरू हो गयी है. इस समय बाजार में होली का रंग दिखने लगा है. इस समय लोगों की भीड़ रेडीमेड कपड़ा व शृंगार की दुकानों पर ज्यादा दिख रही है. लोग यहां सामान की खरीदारी खूब कर रहे हैं. बुधवार को शहर में चहल-पहल देखने को मिली. इसके अलावा बाजार में होली को लेकर अन्य सामान की दुकानें भी हर चौक पर सज गयी हैं.
इसके अलावा चाइनीज पिचकारी से भी बाजार पटा हुआ है. यहां भी खरीदारी के लिए बच्चों की भीड़ उमड़ रही है. बाजार में देखने को मिल रहा है कि खरीदारी के लिए महिलाएं अपने बच्चों के साथ पहुंच रही है. होली की तिथि जैसे -जैसे नजदीक आती जा रही है. लोग उतनी ही खरीदारी को लेकर जोर पकड़ रहे हैं. ऐसे में प्रतिदिन बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ती ही नजर आ रही है.