रघुनाथपुर : शुक्रवार की रात रघुनाथपुर बाजार में चोरों ने दो दुकानों में चोरी की घटना का अंजाम दिया. इससे बाजार के लोगों में आक्रोश देखने को मिला. एक रात में इस प्रकार की चोरी की घटनाओंं से एक तरफ दुकानदारों सहित अन्य लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं प्रशासन के लिए भी बड़ी चुनौती बन गयी है.
रघुनाथपुर बाजार के प्रखंड परिसर के समीप मंगलम साड़ी सेंटर के आगे से दुकान का वेंटिलेटर तोड़ कर अंदर घुस कर चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के कपड़ों की चोरी कर दुकान के पीछे दो मंजिला से खिड़की से कपड़ा लटका कर नीचे उतर गये व चलते बने. वहीं दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक के ठीक सामने पंकज आयल मिल में ऐसे ही घुस कर घर में रखे बक्सों का ताला तोड़ कर 20 हजार नकद, सरसों का तेल करीब 10 टीना ले उड़े. जाते-जाते बैंक के समीप दो भैंसों को भी खोल ले गये.
घटना की सूचना पर थानाप्रभारी उपेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. इसके लिए मंगलम साड़ी सेंटर के मालिक सत्यनारायण प्रसाद व पंकज आयल मिल के मालिक रघुवीर सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है.