गोरेयाकोठी : स्थानीय नारायण महाविद्यालय स्थित भूगोल विषय के प्रोफेसर श्रीकांत सिंह के विश्वविद्यालय में स्थानांतरण का सोमवार का छात्रों ने विरोध जताया. इस दौरान कैंपस में छात्रों ने विश्वविद्यालय व कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कक्ष का घेराव किया. छात्रा अनु विदुसी, पूजा सोनी, रुचि रागिनी व गीता आदि का कहना था कि एक ओर महाविद्यालय में शिक्षक नहीं हैं, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को विश्वविद्यालय में स्थानांतरण कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
हालांकि बाद में स्वयं छात्रों को प्रो. श्रीकांत सिंह ने समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. इधर, प्राचार्य डाॅ प्रमेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के भूगोल विषय में सबसे सीनियर शिक्षक श्रीकांत सिंह है. नियम के अनुसार इन्हें पीजी विभाग का एसओडी बनाया गया है. इधर, छात्रों ने कहा है कि यदि आदेश वापस नहीं लिया जाता है, तो महाविद्यालय में तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.