17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने कहा, इस बजट से विकास का आधार तैयार होगा

सीवान : आम बजट पर दूसरे दिन भी लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने बजट को सराहा, तो कुछ लोगों ने नकारा. साथ ही कई क्षेत्रों की अनदेखी की बात कही गयी. कुछ लोगों ने कहा कि इससे देश का विकास होगा. साथ ही सभी क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा. सड़क,रेल, हवाई […]

सीवान : आम बजट पर दूसरे दिन भी लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने बजट को सराहा, तो कुछ लोगों ने नकारा. साथ ही कई क्षेत्रों की अनदेखी की बात कही गयी. कुछ लोगों ने कहा कि इससे देश का विकास होगा. साथ ही सभी क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा.

सड़क,रेल, हवाई अड्डा पर विशेष ध्यान देने वाले इस बजट से विकास का आधार तैयार होगा. बिहार जैसे राज्यों के पिछड़े से पिछड़े गांव में भी आवागमन के साधन पहुंच सकेंगे. आयकर स्लैब में परिवर्तन व छोटे करदाताओं को राहत, होम लोन ब्याज में छूट, बुनियादी ढांचा निवेश, राजकोषीय अनुशासन पर ध्यान दिया गया है.
ओम प्रकाश यादव, भाजपा सांसद, सीवान
विकास परक आम बजट है. यह बजट सबका साथ, सबका विकास की दृष्टि से देश के संपूर्ण क्षेत्रों का विकास करनेवाला है. विशेषकर गांव, गरीब, किसान, युवा, दलितों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं सहित देश की सुरक्षा, यह बजट रोजगारोन्मुखी, ग्रामीण स्तरों में आधारभूत संरचनाओं का विकास होगा.
जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, भाजपा सांसद, महाराजगंज
आम बजट में सरकार से उम्मीद थी कि भत्ते व वेतन के संबंध में विचार कर कर्मचारियों के हित में लागू किया जायेगा. सरकार ने इसके लिए कमेटी भी बनायी थी. हमलोगों को पूरी उम्मीद थी कि इस बजट में लागू किया जायेगा. लेकिन आम बजट ने निराश किया है. इनकम टैक्स में भी कोई राहत नहीं दी गयी है. इसके अलावा भी हमलोगों की कई मांगें थी. जिस पर बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है.
विनोद रंजन गिरि, शाखा मंत्री, एनइ रेलवे मजदूर यूनियन, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें