सीवान : गणतंत्र दिवस को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन ने मुख्य कार्यक्रम की तैयारी राजेंद्र स्टेडियम में पूरी कर ली. यहां झंडोत्तोलन के दौरान विभिन्न विभागों की अाकर्षक झांकियां भी निकाली जायेंगी. इसके अलावा शाम में टाउन हाॅल में संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जहां विभिन्न विद्यालयों व संस्थानों के बच्चे कार्यक्रम को प्रस्तुत करेंगे. वहीं झंडोत्तोलन के समय परेड की सलामी ली जायेगी. इसमें पुलिस के जवान, एनसीसी, स्काउट एंव गाइड के बच्चे भाग लेंगे. बुधवार विभिन्न कार्यालय व स्कूलों में दिन भर तैयारियां चलती रहीं.
Advertisement
राजेंद्र स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम
सीवान : गणतंत्र दिवस को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन ने मुख्य कार्यक्रम की तैयारी राजेंद्र स्टेडियम में पूरी कर ली. यहां झंडोत्तोलन के दौरान विभिन्न विभागों की अाकर्षक झांकियां भी निकाली जायेंगी. इसके अलावा शाम में टाउन हाॅल में संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जहां विभिन्न विद्यालयों व संस्थानों के बच्चे […]
कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.
खूब बिके तिरंगे व अन्य सामग्री
नगर के जेपी चौक, बड़ी मसजिद, थाना रोड, स्टेशन रोड सहित अन्य स्थानों पर तिरंगा, झंडा, टोपी सहित अन्य सामान की बिक्री दिन भर होती रही. बच्चे भी पहुंच कर खरीदारी करते नजर आये. बड़ी मसजिद के समीप लगे झंडे की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोग पहुंच रहे थे और खरीदारी की. बाजार में सबसे अधिक मांग खादी के झंडे का दिखी. यह सभी दुकानों पर उपलब्ध था. जब शहर के स्कूल की छुट्टी हुई, तो बच्चे अपने -अपने अभिभावकों के साथ तिरंगे झंडे की खरीदारी करते नजर आये. इसके अलावा स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement