सीवान : मुफसिल थाना के श्यामपुर बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा का वेंटीलेटर तोड़ कर चोरी का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार की रात की है. इसकी जानकारी दूसरे दिन सुबह बैंक खुलने पर कर्मचारियों को हुई.
इस मामले में शाखा प्रबंधक पवन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बैंक अधिकारी पवन के मुताबिक बैंक खुलने पर देखा गया कि सीसीटीवी कैमरे का तार तोड़ कर उसे डिसकनेक्ट किया गया है. साथ ही कैश रूम का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया गया है. तहकीकात करने पर बैंक में लगा वेंटीलेटर टूटा हुआ मिला. इससे आशंका है कि चोर इसी रास्ते बैंक के अंदर प्रवेश कर गये थे. लेकिन अपने योजना में किसी कारण से सफल नहीं होने पर भाग निकले. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बैंक की सूचना पर मौके का मुआयना किया गया था.