हसनपुरा : एमएच नगर थाने के कबिलपुरा में शनिवार की रात हुई डकैती मामले व पिछली दो जनवरी को थाना के मेरही गांव में कमलदेव सिंह के घर बंधक बनाकर की गयी डकैती कांड में पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
घटना के बाद दोनों पीड़ित परिवार काफी सहमे हुए हैं. ज्ञात हो कि दोनों डकैती मामले में डकैतों ने घटना से पहले परिजनों को बंधक बना कर घटना का अंजाम दिया था. थाने के एसआइ शाहजहां खान ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी तेज कर दी गयी है.