19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ जुड़े 6.5 लाख हाथ

मानव शृंखला. 270 किलोमीटर के कारवें में दिखा लोगों का उत्साह राज्यस्तरीय मानव शृंखला में जिले के साढ़े छह लाख लोग शामिल हुए. निर्धारित रूट पर एक-दूसरे का हाथ थामे लोग खड़े रहे. इसमें स्कूली बच्चों की भागीदारी भी रही. शुरुआत सबसे पहले गांधी मैदान से हुई. सीवान : नशाबंदी के उद्घोष के साथ शनिवार […]

मानव शृंखला. 270 किलोमीटर के कारवें में दिखा लोगों का उत्साह

राज्यस्तरीय मानव शृंखला में जिले के साढ़े छह लाख लोग शामिल हुए. निर्धारित रूट पर एक-दूसरे का हाथ थामे लोग खड़े रहे. इसमें स्कूली बच्चों की भागीदारी भी रही. शुरुआत सबसे पहले गांधी मैदान से हुई.
सीवान : नशाबंदी के उद्घोष के साथ शनिवार को आयोजित राज्यस्तरीय मानव शृंखला में जिले के तकरीबन साढ़े छह लाख लोग भागीदार बने. सुबह होते ही गांव की गलियों से लेकर शहर के विभिन्न मोहल्लों से लोग निकल पड़े. मानव शृंखला को लेकर निर्धारित रूट पर एक दूसरे का हाथ थामे लोग खड़े रहे. इसमें सबसे अधिक संख्या में स्कूली बच्चों की भागीदारी रही. हर तरफ नशामुक्त समाज के निर्माण का संदेश प्रस्तुत झांकियां,नुक्कड़ नाटक व संबंधित पोस्टर दे रहे थे. अाधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जिले की 270 किलोमीटर की मानव शृंखला में 6 लाख 58 हजार 483 लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें मुख्य 34 किलोमीटर के रूट पर एक लाख 14 हजार से अधिक लोगों की हिस्सेदारी रही. जिला मुख्यालय पर आयोजन की शुरुआत सबसे पहले गांधी मैदान से हुई.
यहां शराब मुक्त बिहार की मानव शृंखला की आकृति प्रस्तुत की गयी. डीएम महेंद्र कुमार ने इस आयोजन के गवाह बन रहे लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विश्व रिकार्ड नहीं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागरण का अभियान है. नशाबंदी के प्रति इससे पूरी दुनिया को संदेश जायेगा. आयोजन के नोडल पदाधिकारी सह डीपीओ (एसएसए) राजकुमार कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे.पूरी झलकियों को ड्रोन कैमरे ने कैद किया.इसके अलावा वीडियो रिकाॅर्डिंग भी की जा रही थी. इसके बाद यहां से कारवां जेपी चौक की तरफ बढ़ चला.
नशाबंदी के समर्थन में नारों से गूंजती रहीं सड़कें : मानव शृंखला में हिस्सा लेने के लिए कतारबद्ध स्कूली बच्चों का आना सुबह से ही शुरू हो गया.ये छात्र शराबबंदी से संबंधित नारे लगा रहे थे. अपने हाथ में ये विभिन्न नारे लिखे तख्तियां व बैनर लिये हुए थे. इसमें सरकारी स्कूलों के साथ ही सभी प्राइवेट विद्यालयों के छात्र भी शामिल थे.
कला जत्था ने प्रस्तुत की आकर्षक झांकी : शराबबंदी की अपील करते हुए कला जत्था की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही. शहर के जेपी चौक पर कला जत्था की टीम ने अपनी यह प्रस्तुति की, जिसमें शराब के नशे एक युवक सड़क हादसे का शिकार हो जाता है. उसकी मौत पर परिजन दहाड़ मार कर रो रहे हैं. विलाप करती महिलाओं को शराब के चलते यह मौत होने का सदमा सताता है .इसके माध्यम से कला जत्था की टीम शराब के चलते हो रही जानमाल की क्षति की जीवंत झांकी प्रस्तुत की जाती है.
35 किलोमीटर के मुख्य रूट पर कतारबद्ध खड़े रहे 1.14 लाख लोग
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की रही भागीदारी
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ संगठन के अध्यक्ष प्रभात चंद्रा,सचिव शिवजी प्रसाद,उपसचिव अशोक सिंह,मीडिया प्रभारी विजय शंकर पांडे मानव शृंखला में शामिल रहे. संगठन ने दावा किया कि जेके कॉन्वेट, फाउंडेशन स्टोन, सिटी मांटेसरी, शिष्या पब्लिक स्कूल,डेफोडिल्स,सेंट जेवियर्स,न्यू सेंद्रल किड्स गार्डन, प्रोग्रेसिव पब्लिक, बिहार पब्लिक स्कूल, दिव्या पब्लिक स्कूल,आकाश पब्लिक स्कूल, संस्कार ज्ञान निकेतन, अनंत पब्लिक स्कूल सहित कोचिंग संस्थानों के छात्रों द्वारा प्रस्तुत झांकी सराहनीय रही.
डीएम व एसपी समेत अधिकारी लेते रहे जायजा
मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह सुबह से ही जिले का भ्रमण करते रहे. साथ ही नोडल पदाधिकारी सह डीपीओ (एसएसए)राजकुमार निर्धारित रूट पर सेक्टर व जोनल वार दी गयी जिम्मेवारियों का मौके पर आकलन करते रहे. कतार में खड़े छात्रों को गाइड करने के लिए एनसीसी व एनएसएस के कैडेट तथा स्काउट-गाइड के छात्र जुटे रहे. उधर, जिले के सभी प्रखंडों को जोड़ते हुए तय किये गये मानव शृंखला के मुख्य रूट व सब रूट पर नजर बनाये रखने के लिए जिलास्तरीय अधिकारी लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें