13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दो किमी पर तैनात रहेंगे स्वास्थ्य कर्मी

सीवान : जिले में 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला को लेकर सिविल सर्जन ने 135 स्वास्थ्य टीमों का गठन किया है. यह टीम प्रत्येक दो किलोमीटर पर तैनात किया जायेगा. इसके अलावा सभी पीएचसी, अनुमंडल अस्पताल व सदर अस्पताल को इस दिन अलर्ट रहने को कहा गया है. सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद्र झा ने […]

सीवान : जिले में 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला को लेकर सिविल सर्जन ने 135 स्वास्थ्य टीमों का गठन किया है. यह टीम प्रत्येक दो किलोमीटर पर तैनात किया जायेगा. इसके अलावा सभी पीएचसी, अनुमंडल अस्पताल व सदर अस्पताल को इस दिन अलर्ट रहने को कहा गया है. सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद्र झा ने कहा है कि सभी की छुट्टी रद्द कर दी गयी है.

सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक चिकित्सक अलर्ट रहेंगे. इसके अलावा सभी प्राइवेट चिकित्सकों को अभी अलर्ट रहने को कहा है. कभी उनकी भी मदद ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि सभी टीमों के पास इमरजेंसी के समय प्रयोग होनेवाली दवा भी रहेगी. सभी अस्पतालों में भी पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध रहेंगी. इस कार्यक्रम को लेकर आशा को भी निर्देश दिया गया है.

अगर कोई लापरवाही बरतेगा, तो विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. इसको लेकर सीएस कई बार बैठक का भी आयोजन कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें