14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक जानकारों को अनुबंध पर मिलेगी नौकरी

महाराजगंज : सरकार के सात निश्चयों में शामिल कुशल युवा कार्यक्रम के दायरे को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत संचालित कौशल विकास केंद्रों के कंप्यूटर प्रशिक्षण को सरकारी नौकरी में मान्यता मिलेगी. इसके लिए राज्य की सरकार प्रयासरत है. उक्त बातें महाराजगंज के जदयू विधायक हेमनारायण साह ने कसदेवरा […]

महाराजगंज : सरकार के सात निश्चयों में शामिल कुशल युवा कार्यक्रम के दायरे को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत संचालित कौशल विकास केंद्रों के कंप्यूटर प्रशिक्षण को सरकारी नौकरी में मान्यता मिलेगी. इसके लिए राज्य की सरकार प्रयासरत है. उक्त बातें महाराजगंज के जदयू विधायक हेमनारायण साह ने कसदेवरा स्थित अपने निवास परे लोगों के बीच सवाल का जवाब देते हुए कहीं. उन्होंने कहा, हमारे सीएम ने भी इस पर अपनी सैद्धांतिक सहमति जता दी है. श्रम संसाधन विभाग इसकी औपचारिकता पूरी कर रहा है. जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी हो जायेगी.

कौशल विकास का प्रशिक्षण अब 15 से 25 साल के बीए और एमए में पढ़नेवाले या पास कर चुके युवाओं को दिया जायेगा. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गयी है. अब इसमें एक कदम और बढ़ाया गया है. सरकारी सेवा में कंप्यूटर सक्षमता को प्राथमिकता दी जाती है. अब कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों से कंप्यूटर ट्रेनिंग के प्रमाणपत्र को भी मान्यता दी जायेगी. इससे युवाओं को काफी लाभ होगा. मौके पर अमित कुमार, सुदर्शन प्रसाद, गुडु कुमार, हरिशंकर आशीष, लालबाबू प्रसाद, अखिलेश प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें