सीवान : नगर थाने की चुआंठ गली में शनिवार की शाम करीब सात बजे हमलावरों ने बाइक से जा रहे एक युवक को घेरे कर उस पर गोली फायर कर दी. हालांकि गोली युवक को नहीं लगी तथा बाल-बाल बच गया. घटनास्थल के समीप ही थोक दवा की मंडी है. इस कारण गोली चलने के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गयी.
नगर थाने के फतेहपुर निवासी छट्ठीलाल पंडित का पुत्र अंशु कुमार बाइक से अपने भाई को छोड़ कर चुआंठ गली से लौट रहा था. इसी दौरान चुआंठ गली निवासी सोनू चौधरी ने अपने दो-तीन साथियों के साथ अंशु कुमार को घेर लिया तथा गोली चला दी.