बैठक में शामिल भोजपुरी गायक.
दरौंदा : भोजपुरी गीतों में अश्लीलता को खत्म करने पर चर्चा चल रही है . सभी भोजपुरी गायकों के बीच आम सहमति बनाकर अश्लीलता खत्म करने के लिए तैयारी की जा रही है. इसके लिए सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर के परिसर में गायकों की बैठक महातम तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. भोजपुरी गीतों की मर्यादा को बनाये रखने पर बल दिया गया. भोजपुरी भाषी लोग देश की हर जगह बड़े ही चाव से भोजपुरी गीत को सुनते हैं,
लेकिन इन दिनों यह अश्लीलता की ओर बढ़ रहा है. इससे समाज शर्मसार हो रहा है. इसके साथ ही भोजपुरिया व्यास व कलाकार एकता संगठन समिति द्वारा संगठन की मजबूती पर भी बल दिया गया. भोजपुरी भाषा महान है. इसके उत्थान के लिए काम करना चाहिए. मौके पर रामाशंकर यादव, अरुण कुमार, किशुन छैला, प्रेम दीवाना, मुन्ना शर्मा , अनूप गिरि, सुमन सुरीला , संतोष सुरीला , कुंदन सिंह , मनन गिरि , दरोगा सिंह आदि मौजूद थे.
संगठन बना कर मजबूती पर दिया जायेगा बल