पचरुखी : प्रखंड मुख्यालय स्थित एक कोचिंग संस्थान में बुधवार को छात्रा से छेड़खानी को लेकर आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने न सिर्फ मनचले छात्र की पिटाई कर दी, बल्कि बीच-बचाव करने आये कोचिंग संचालक को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय कोचिंग में पढ़नेवाले एक मनचले द्वारा विगत कई दिनों से एक छात्रा को परेशान किया जा रहा था. छात्रा के बार-बार मना करने के बावजूद जब मनचला नहीं माना,
तो छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार की सुबह पहुंच कोचिंग में ही मनचले छात्र को धर दबोचा व जम कर धुनाई कर दी. बीच-बचाव करने आये कथित कोचिंग संचालक को भी नहीं बख्शा. मौके की नजाकत देख कोचिंग संचालक समेत अन्य शिक्षकों को भागना पड़ा.