11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिपोर्ट आते ही दाखिल होगा चार्जशीट

आधा दर्जन अभियुक्तों के खिलाफ अंतिम दौर में है सीबीआइ की जांच सीवान : सीबीआइ टीम पत्रकार राजदेव रंजन के हत्या की जांच को अब अंतिम रूप देने में जुटा है. पिछले कुछ दिनों से नगर में जांच के लिए जुटी टीम वापस लौट गयी है और अगले तीन दिन बाद फिर आने की संभावना […]

आधा दर्जन अभियुक्तों के खिलाफ अंतिम दौर में है सीबीआइ की जांच
सीवान : सीबीआइ टीम पत्रकार राजदेव रंजन के हत्या की जांच को अब अंतिम रूप देने में जुटा है. पिछले कुछ दिनों से नगर में जांच के लिए जुटी टीम वापस लौट गयी है और अगले तीन दिन बाद फिर आने की संभावना है. इस बीच चर्चा है कि सीबीआइ को फाॅरेंसिक टीम की रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आते ही चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर सकती है.
सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआइ जांच की प्रगति का आकलन करते हुएतीन माह के अंदर जांच पूरा करने का आदेश दिया था. यह अवधि अब जनवरी में समाप्त हो रही है. 13 मई को अपराधियों ने पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या की थी. इसमें अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के दौरान घटना का खुलासा किया था. इसमें घटना के साजिशकर्ता नगर थाने के रामनगर निवासी जहरूद्दीन बेग उर्फ लड‍्डन मियां को घटना का मास्टरमाइंड बताया था. साथ ही घटना में शहर के रोहित, रिशु, विजय, राजेश व सोनू कुमार गुप्ता का नाम घटना को अंजाम देने में आया. इसमें मुख्य शूटर रोहित रहा.
पुलिस की इस जांच की प्रक्रिया अभी चल रही थी कि सीबीआइ ने जांच को अपने हाथ ले लिया. बाद के दिनों में मुकदमा स्थानीय अदालत से मुजफ्फरपुर स्थित सीबीआइ के विशेष कोर्ट मे स्थानांतरित कर दिया गया. उधर, राजीव रोशन हत्याकांड में हाइकोर्ट से जमानत मिलने व फिर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत निरस्त करने को लेकर पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन चर्चा में आये थे.
इस दौरान ही राजीव रोशन व राजदेव रंजन हत्याकांड की पैरवी कर रहे परिजनों ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका शहाबुद्दीन के खिलाफ दायर की, जिसकी सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआइ से अब तक की प्रगति जानने के साथ ही तीन माह के अंदर जांच पूरा करने का निर्देश दिया था. इसी आलोक में सीबीआइ की जांच में तेजी आ गयी है. एक सप्ताह पूर्व घटना से जुड़े आरोपित सोनू कुमार के खिलाफ सीबीआइ चार्जशीट दाखिल कर चुका है. अब शेष अभियुक्तों के खिलाफ भी जांच पूरी हो जाने की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें