11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केनरा बैंक के प्रबंधक से पूछताछ

सीवान : गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्त ने शहर के बबुनिया मोड़ के समीप स्थित केनरा बैंक के प्रबंधक व कर्मियों से पूछताछ की. अवैध रूप से एक व्यक्ति के खाते से पांच लाख रुपये प्रबंधक व कर्मियों द्वारा निकासी करने के दर्ज मामले की तहकीकात करने एएसपी पहुंचे थे. तकरीबन दो […]

सीवान : गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्त ने शहर के बबुनिया मोड़ के समीप स्थित केनरा बैंक के प्रबंधक व कर्मियों से पूछताछ की. अवैध रूप से एक व्यक्ति के खाते से पांच लाख रुपये प्रबंधक व कर्मियों द्वारा निकासी करने के दर्ज मामले की तहकीकात करने एएसपी पहुंचे थे. तकरीबन दो घंटे तक पुलिस टीम ने सीसीटीवी खंगालने के साथ ही बैंक के प्रबंधक व कर्मियों से अलग-अलग पूछताछ की.
इसके बाद एएसपी श्री गुप्त ने बैंक के एटीएम के अंदर एक अधिक संख्या में मौजूद संदिग्ध लोगों से भी तहकीकात की. जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. मालूम हो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा गांव के निजाम खान की पत्नी शहनाज खातून का बैंक खाता केनरा बैंक के मुख्य शाखा में है. खाते से लगभग पांच लाख रुपये की निकासी शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से कर लेने का मामला दर्ज कराया गया था. दो माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर खाताधारक ने एएसपी से मिलकर कार्रवाई करने की शिकायत की थी.
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्त बैंक में जांच करने पहुंचे थे. शहनाज खातून के मुताबिक 31 अगस्त को उनके खाते में 5 लाख 33 हजार 117 रुपये थे. इसके बाद 12 से लेकर 29 सितंबर के बीच पांच लाख रुपये की आॅनलाइन शाॅपिंग कर ली गयी है. इस मामले में एलडीएम रंजीत सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. मामले की तहकीकात बैंक प्रबंधक कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें