परेशानी . न्यूनतम 13 डिग्री व अधिकतम 26 डिग्री रहा तापमान
Advertisement
कोहरे ने फिर बढ़ायी ठंड
परेशानी . न्यूनतम 13 डिग्री व अधिकतम 26 डिग्री रहा तापमान सीवान : मौसम ने गुरुवार को फिर करवट ली़ एक दिन पूर्व की शाम से ही कोहरा छाने का असर दूसरे दिन भी बरकरार रहा़ आसमान में कोहरा काफी देर तक छाये रहने से आम जनजीवन पर काफी असर पड़ा. अगले एक सप्ताह तक […]
सीवान : मौसम ने गुरुवार को फिर करवट ली़ एक दिन पूर्व की शाम से ही कोहरा छाने का असर दूसरे दिन भी बरकरार रहा़ आसमान में कोहरा काफी देर तक छाये रहने से आम जनजीवन पर काफी असर पड़ा. अगले एक सप्ताह तक ऐसे मौसम बने रहने की संभावना जतायी जा रही है. पिछले चार दिनों से दिन में धूप निकलने से लोग राहत महसूस कर रहे थे. लोगों की रफ्तार अचानक सामान्य हो गयी थी. मौसम के मिजाज बदलते ही लोगों की रफ्तार कम हो गयी़ कोहरा गिरने से राह चलना लोगों का मुश्किल हो गया़
शहर के मुख्य मार्ग से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कोहरा का असर साफ दिखा. शहर के बाइपास रोड से गुजरने वाले भारी वाहन कोहरे के चलते सुबह रेंगते हुए नजर आये. मौसम विभाग के मुताबिक, जिले का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री व अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़ अगले एक सप्ताह तक सामान्य तौर पर मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान है़ सप्ताह का सबसे ठंडा दिन 27 दिसंबर को होने का अनुमान है़ इस दिन न्यूनतम तापमान 9 डिग्री व अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस में होने का अनुमान है़
ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर बच्चे : पिछले कुछ दिनों तक मौसम की कड़वाहट को देख प्रशासन ने प्राथमिक स्तर की सरकारी व निजी स्कूलों को बंद कर दिया था़ लेकिन, मौसम सामान्य होने पर सोमवार से प्राथमिक स्तर के भी स्कूल खुल गये़ एक बार फिर पारा गिरने व आसमान में कोहरा छाये रहने से ठंड ने सुबह लोगों को कंपा दिया. इसके बाद भी स्कूल खुले रहने के कारण विशेष कर बच्चों को ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ा. हालांकि इसके चलते स्कूलों में अन्य दिनों से कम छात्रों की उपस्थिति रही़ इन सबके बीच आॅटो रिक्शा व सामान्य रिक्शा पर क्षमता से अधिक बच्चों के ले जाने से ठंड में हादसे का और भय बढ़ गया है़
सरकारी दफ्तरों का काम-काज पर पड़ रहा असर : मौसम ने सरकारी काम काज पर भी असर डाला है़ आम तौर पर वर्ष का अंतिम माह होने के कारण कर्मचारी अपने बचे हुए अवकाश का सदुपयोग करने के लिए छुट्टी पर चले जाते हैं. इस बीच मौसम में बदलाव ने इसे और आगे बढ़ा दिया है़ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों से लेकर अन्य सरकारी दफ्तरों में लोगों की उपस्थिति कम रही़ इसके चलते कार्यालयों का काम-काज बाधित हुआ है़ इसका असर विकास योजनाओं से लेकर सामान्य काम काज पर भी पड़ेगा़
अब तक की राहत के सरकारी उपाय नाकाफी : ठंड का मौसम आने के बाद से ही सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग उठने लगी़ इसके बाद भी सरकारी पहल नजर नहीं आ रही है. नगर क्षेत्र में नगर पर्षद द्वारा अलाव का इंतजाम किया जाता है. लोगों का आरोप है कि चंद चौराहों पर अलाव जला कर खानापूर्ति करने की ही शिकायत मिल रही है़ उधर, जिला प्रशासन की तरफ से भी अलाव जलाने व कंबल जरूरतमंदों के बीच वितरण के लिए ठोस उपाय अब तक नहीं किये गये हैं. जिला प्रशासन ने सभी अंचलाधिकारियों को अलाव जलाने का निर्देश जारी कर दिया है़ लेकिन इसके लिए बजट का आवंटन नहीं किया गया है़ इस कारण निर्देश का समुचित अनुपालन होते नहीं दिख रहा है़
अगले एक सप्ताह का अनुमानित तापमान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
22 दिसंबर 26 13
23 दिसंबर 25 15
24 दिसंबर 25 14
25 दिसंबर 25 13
26 दिसंबर 25 11
27 दिसंबर 24 09
28 दिसंबर 26 09
गुरुवार को जीरादेई के सकरा रोड में कुहासे में जाते वाहन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement