10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों का विलंब से आना जारी

सीवान : कुहासों का कहर जारी होने के कारण रविवार को रेल ने अप व डाउन 15909 और 15910 अवध-असम एकसप्रेस को रद्द कर दिया. अप रविवार को कामाख्या व डाउन लालगंज से खुलने वाली थी. दोनों ट्रेनें कल सीवान नहीं आयेंगी. कुहासे के कारण 15048 पूर्वांचल एकसप्रेस ढाई घंटे, 11124 ग्वालियर-बरौनी 13 घंटे, 11123 […]

सीवान : कुहासों का कहर जारी होने के कारण रविवार को रेल ने अप व डाउन 15909 और 15910 अवध-असम एकसप्रेस को रद्द कर दिया. अप रविवार को कामाख्या व डाउन लालगंज से खुलने वाली थी. दोनों ट्रेनें कल सीवान नहीं आयेंगी. कुहासे के कारण 15048 पूर्वांचल एकसप्रेस ढाई घंटे, 11124 ग्वालियर-बरौनी 13 घंटे, 11123

बरौनी-ग्वालियर 10 घंटे, 12554 वैशाली सुपर फास्ट साढ़े आठ घंटे, 12522 राप्ती सागर तीन घंटे, 13020 बाघ एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, 11059 छपरा एक्सप्रेस दो घंटे, 13019 बाघ एक्सप्रेस ढाई घंटे, 12491 मार्यध्वज एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे विलंब से सीवान पहुंची. रेल ने पहले ही लिच्छवी, छपरा-मथुरा व छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

ट्रेनों के रद्द होने व विलंब से चलने के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुई. कड़ाके की ठंड व सर्द हवाओं को झेलते हुए सीवान जंकशन पर रेल यात्रियों ने घंटों विलंब से आनेवाली ट्रेनों का इंतजार किया.
अप बरौनी-ग्वालियर 10 और डाउन करीब 13 घंटे विलंब से आयी सीवान
सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों के लेट से चलने से परेशान हुए यात्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें