सीवान : कुहासों का कहर जारी होने के कारण रविवार को रेल ने अप व डाउन 15909 और 15910 अवध-असम एकसप्रेस को रद्द कर दिया. अप रविवार को कामाख्या व डाउन लालगंज से खुलने वाली थी. दोनों ट्रेनें कल सीवान नहीं आयेंगी. कुहासे के कारण 15048 पूर्वांचल एकसप्रेस ढाई घंटे, 11124 ग्वालियर-बरौनी 13 घंटे, 11123
बरौनी-ग्वालियर 10 घंटे, 12554 वैशाली सुपर फास्ट साढ़े आठ घंटे, 12522 राप्ती सागर तीन घंटे, 13020 बाघ एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, 11059 छपरा एक्सप्रेस दो घंटे, 13019 बाघ एक्सप्रेस ढाई घंटे, 12491 मार्यध्वज एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे विलंब से सीवान पहुंची. रेल ने पहले ही लिच्छवी, छपरा-मथुरा व छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी ट्रेनों को रद्द कर दिया है.