महाराजगंज : एसडीपीओ एसके प्रभात ने अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल भर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की. इस दौरान एसडीपीओ ने थानेवार लंबित कांडों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में थानाध्यक्षों व अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द-से-जल्द लंबित कांडों का निष्पादन करते हुए समय पर न्यायालय में चार्जशीट सर्मिपत करें,
ध्ताकि गलत कार्य करनेवाले लोगों पर शिकंजा कसा जा सके. एसडीपीओ ने आगे कहा कि जो पुलिस पदाधिकारी अच्छा कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत करने की अनुशंसा वरीय अधिकारियों के पास किया जायेगा. समीक्षा के क्रम में एसडीपीओ श्री प्रभात ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि कोहरे के कारण दुर्घटना की स्थिति हमेशा बनी रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्र में दुर्घटना होनेवाले स्थानों को चिह्नित करें और वहां पर बैरियर, बोर्ड लगाएं,
ताकि लोगों को स्पष्ट रूप से पता चल सके कि वह इलाका डेंजर जोन है. एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में अभियान चला कर शराब का धंधा करनेवाले लोगों को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करें. में महाराजगंज अंचल के इंस्पेक्टर अभिनंदन मंडल, महाराजगंज थाने के इंस्पेक्टर देव किशोर प्रसाद, भगवानपुर के थाना प्रभारी अखिलेश्वर मिश्र, दारौंदा के थाना प्रभारी सुनील कुमार, बसंतपुर के थाना प्रभारी अभिजीत कुमार मिश्र, लकड़ीनवीगंज के ओपी प्रभारी राकेश कुमार सहित गोरियाकोठी, जामो के थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.