14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक से नये नोटों की पहुंची सबसे बड़ी खेप

सीवान : जिले के अधिकांश कैशलेश हो चुके बैंकों को रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी राहत दी है. तकरीबन सौ करोड़ के नये नोट जिले के बैंकों को मिले हैं. नोटबंदी के बाद अब तक की रिजर्व बैंक द्वारा भेजी गयी इसे सबसे बड़ी रकम मानी जा रही है. इससे शनिवार को बैंक खुलने पर […]

सीवान : जिले के अधिकांश कैशलेश हो चुके बैंकों को रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी राहत दी है. तकरीबन सौ करोड़ के नये नोट जिले के बैंकों को मिले हैं. नोटबंदी के बाद अब तक की रिजर्व बैंक द्वारा भेजी गयी इसे सबसे बड़ी रकम मानी जा रही है. इससे शनिवार को बैंक खुलने पर अन्य दिनों से कुछ अधिक राहत ग्राहकों से लेकर कर्मचारियों तक ने महसूस की. अगले सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के भी अधिकांश बैंक में रुपये उपलब्ध रहने की उम्मीद अधिकारी जता रहे हैं.

पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट बंद होने के बाद उत्पन्न हुए हालात से हर दिन ग्राहक से लेकर बैंक कर्मियों तक को जूझना पड़ रहा है. बैंक व एटीएम से रुपये निकालने की निर्धारित सीमा के बावजूद हाल यह है कि अधिकतर बैंक वह रकम भी देने की स्थिति में नहीं रहे हैं. इसके पीछे बैंकों में रुपये नहीं उपलब्ध होने की बात कही जा रही है. केंद्र सरकार भी वाउचर से पेमेंट करने के बजाय कैशलेस लेनदेन की प्रक्रिया पर जोर दे रही है. लेकिन, अधिकांश ग्राहकों के लिए ऑनलाइन लेनदेन की आदत नहीं होने व जानकारी के अभाव के चलते तत्काल यह सामान्य तौर पर संभव नहीं हो पा रहा है. ये सारे हालात बैंक व एटीएम पर लंबी कतार में खड़े होकर घंटों इंतजार करने की मजबूरी लोगों में पैदा कर दिये हैं.
यूबीजीबी को मिलेगी राहत : नेटवर्किंग के लिहाज से सबसे अधिक ब्रांच वाले बैंक के रूप में जिले में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का नाम है. इसकी जिले में 84 शाखाएं हैं, जहां लंबे समय से रुपये के अभाव में भुगतान की प्रक्रिया तकरीबन ठप है. यहां ग्राहकों द्वारा जमा की जानेवाली धनराशि से ही भुगतान दिया जाता है. अब रिजर्व बैंक से नये नोट की बड़ी खेप आने से राहत मिली है. इसका असर सोमवार को सबसे अधिक दिखेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि सभी ब्रांचों को रुपये भेजने का कार्य चल रहा है.
वेतन व पेंशनधारकों को मिलेगी सुविधा, बैंक प्रबंधकों का कहना है कि वेतन व पेंशन भुगतान का यह सप्ताह है. रुपये के अभाव में अधिकतर बैंक भुगतान नहीं कर पा रहे थे. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में सबसे अधिक जिले के नियोजित शिक्षकों का तकरीबन 10 हजार से अधिक खाते हैं, जिन्हें अब नये नोट आने के बाद उम्मीद के अनुसार निर्धारित भुगतान मिल सकेगा. हालांकि यह सेवा सभी ब्रांच सोमवार को ही दे पायेंगे.
चेस्ट रूम से भेजे जा रहे नये नोट, रिजर्व बैंक द्वारा तकरीबन भेजे गये सौ करोड़ रुपये के नये नोट इलाहाबाद बैंक, स्टेट बैंक, केनरा बैंक व बैंक ऑफ इंडिया व सेंट्रल बैंक के चेस्ट रूम से अन्य सभी बैंकों को भेजे जा रहे हैं. यह कार्य शनिवार को भी जारी रहा. इस कारण सोमवार को बैंक खुलने पर लोगों को राहत मिलेगी. बैंक अधिकारियों का कहना है कि इससे बैंकों पर लंबी लगनेवाली कतार अब कम होने के आसार हैं.
एटीएम की हालत में सुधार में लगेंगे वक्त, बैंक अधिकारियों के मुताबिक एटीएम में रुपये रखने के लिए तीन खांचे बने रहते हैं. इसमें आम तौर पर दो खांचों में बड़े व एक खांचे में छोटे नोट रखे जाते हैं. सभी एटीएम को अपडेट करने का कार्य पूरा नहीं होने के कारण इसमें पांच सौ व दो हजार के नोट नहीं रखे जा रहे हैं. ऐसे में एक मात्र एक सौ रुपये के नोट को एटीएम में डाला जा रहा है.
इस कारण कम वक्त में ही एटीएम खाली हो जा रही है. इस कारण अधिकतर एटीएम बंद दिख रही हैं.
बैंक में लगी ग्राहकों की भीड़.
सभी बैंकों में भेजे जा रहे हैं नये नोट
रिजर्व बैंक से नये नोट प्राप्त हुए हैं. यह सभी बैंकों को भेजे जा रहे हैं. इससे अब कैशलेस होने की शिकायतें कम होंगी. अधिकतर बैंकों में लोगों को अब भुगतान निर्धारित सीमा तक मिल सकेगी. अगले दो-तीन दिनों में रिजर्व बैंक से और नये नोट आने के आसार हैं.
रंजीत सिंह, प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें